ऐप पर पढ़ें
आज कल Whatsapp समेत कई सोशल मीडिया प्लैटफार्मों पर मोदी सरकार की योजना बताने वाले मैसेज वायरल हो रहे हैं। कहीं ‘मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत 28 दिनों के लिए ₹239 का रिचार्ज देने का दावा किया जा रहा है तो कहीं मोदी सरकार की नई योजना का दावा करते हुए 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में ₹2,58,000 की राशि दिलवाने का झांसा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: ₹500 का यह नोट नकली है, जानिए कैसे होगी पहचान
पीआईबी ने एक ट्विट के जरिए इन दोनों योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। ये दावे फर्जी हैं। अगर आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं, साइबर ठगों की नजर आपके बैंक खाते पर है। ऐसे मैसेज को न तो फार्वर्ड करें और न ही इसमें दिए गए लिंक को टैप करें।
क्या है मैसेज
‘मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना’ वाले मैसेज में लिखा है, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर को 239 रुपये का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर रिचार्ज करें। मैंने भी इससे अपना 28 दिन का फ्री Recharge किया है। आप भी अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे 28 दिन का Free Recharge प्राप्त करें।)
यह भी पढ़ें: PM Kisan: तीन करोड़ से अधिक किसानों को नहीं मिली पिछली किस्त, अब 14वीं की तैयारी
कहां करें शिकायत
बता दें पीआईबी के फैक्ट चेक में दावा फर्जी पाया गया है। दूसरा दावा ‘Sarkari Vlog’ नामक #YouTube चैनल द्वारा किया जा रहा है। इसके एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक नई योजना के तहत केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में ₹2,58,000 की राशि प्रदान कर रही है। यह दावा भी फर्जी है। अत: ऐसे किसी भी भ्रामक दावों से सजग रहे और तुरंत इसकी शिकायत संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर करें या फिर [email protected] पर मेल करें।