ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ढेरों डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं और इसका बड़ा पोर्टफोलियो है। यह सवाल आपके दिमाग में भी जरूर होगा कि वनप्लस का बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस कौन सा है और हम इसका जवाब लेकर आए हैं। फीचर्स के आधार पर स्मार्टफोन्स को मिलने वाले स्कोर के हिसाब से OnePlus Nord 2T 5G कंपनी का बेस्ट डिवाइस है और मिडरेंज सेगमेंट में दमदार फीचर्स देता है। अच्छी बात यह है कि इस फोन को 26,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।
अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जेब ढीली कर सकते हैं तो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 खरीदना बेहतर होगा। हालांकि, अगर आपका बजट 30,000 रुपये से कम है और आप मिडरेंज डिवाइस खरीद सकते हैं तो वनप्लस का बेस्ट ‘वैल्यू फॉर मनी’ स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G अच्छा विकल्प साबित होगा। दरअसल, स्पेसिफिकेशंस स्कोर की बात करें तो इस डिवाइस के 8 से ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं और अपनी कीमत के हिसाब से यह दमदार परफॉर्मेंस भी देता है।
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें OnePlus Nord 2T 5G
OnePlus Nord 2T 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 28,999 रुपये रखी गई है लेकिन ICICI Bank Credit Cards से भुगतान और ICICI Bank Debit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट अमेजन पर मिल रहा है। यह स्मार्टफोन नो कॉस्ट EMI पर खरीदने का आसान विकल्प भी दिया जा रहा है।
OnePlus का स्पेशल फोन आ रहा है भारत, बृहस्पति ग्रह से प्रेरित है डिजाइन
साथ ही अगर इस फोन को खरीदते वक्त आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से 25,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इस तरह ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में आप OnePlus Nord 2T 5G खरीद सकते हैं। इसे जेड फॉग और ग्रे शैडो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं OnePlus Nord 2T 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के इस मिडरेंज डिवाइस में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ मिलता है। Mediatek Dimensity 1300 प्रोसेसर वाले डिवाइस में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। OnePlus Nord 2T 5G में Android 12 पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है, जिसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट किया जा सकता है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
OnePlus Smart TV पर 10,000 रुपये से ज्यादा की सीधी छूट, यहां से खरीदें
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120 डिग्री FOV के साथ और 2MP मोनो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 4500mAh बैटरी को 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।