ऐप पर पढ़ें
ओप्पो ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन- Oppo Reno 7 Pro की कीमत को कम कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 39,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया था। अब इसकी कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। फोन की नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। स्टारट्रेल्स ब्लू और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन पर 2 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो का यह फोन 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर लगा है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए ओप्पो के इस 5G फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सबसे बड़ी सेल! 6,500 रुपये में धांसू स्मार्टफोन, 14 हजार में खरीदें TV
फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बताते चलें कि कंपनी ने हाल में भारत में अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 89,990 रुपये है। यह लेटेस्ट फोन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है।
(Photo: sparrowsnews)