विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
ग्रोथ पब्लिक स्कूल कोहड़ा बाजार का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोरंजन सिंह व विशिष्ट अतिथि अनु सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पूर्व स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा पाकर हीं बच्चे जीवन में कामयाब बन सकते हैं।
बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षकों के साथ हीं अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा। टीवी और मोबाइल का दुरुपयोग कर बच्चे पढ़ाई से भटक रहे हैं। जिसपर ध्यान देने की जरूरत है। समारोह को पिंकी सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पायल, सिया, प्रिया, वर्षा, सपना, श्रेया, ऋषभ, जिया, हर्षिता, आदिति आदि बच्चों ने अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह ने किया।
मौके पर नेहा कुमारी, रोशनी कुमारी, मधु कुमारी, पीयूष सिंह, अरविंद कुमार, अशोक यादव, प्रिया कुमारी, सपना कुमारी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
म्यूकोपोली सेक्रेडेंसिस नामक लाइलाज बीमारी से ग्रसित हो गये है तीन भाई
सिसवन पुलिस ने हत्यारोपी के घर का किया कुर्की जब्ती
रघुनाथपुर : आग लगने से तीन किसानों के गेंहू जलकर हुआ राख
राज्य सरकारे CM योगी से सीख लें-मुख्तार अब्बास नकवी
हिंदी की अकादमिक दुनिया इतनी छुईमुई क्यों है?