Dasun Shanaka will Replace Injured Kane Williamson for Gujarat Titans in IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

गुजरात टाइटंस (जीटी) को चोटिल केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट मिल गया है। जीटी ने विलियमसन की जगह श्रीलंका के धाकड़ बैटिंग ऑलराउंडर दासुन शनाका को मौका दिया है। वह श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 141.94 के स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं। वहीं, शनाका ने 8.8 के इकॉनमी रेट से 59 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे। बता दें कि शनाका आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन कुछ महीनों में उनकी किस्मत चमक गई। शनाका पहली बार आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

पहले मैच में ही चोटिल हो गए विलियमसन

गुजरात ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया। गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के कप्तान विलियमसन इसी मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।विलियमसन ने बाउंड्री पर कैच लपकने की कोशिश की लेकन दाहिने घुटने में चोट लग गई। चोट इतनी गंभरी थी कि वह गिरने के बाद उठ नहीं सके और बाद में टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। विलियमसन चोटिल होने के बाद अपने देश लौट चुके हैं। वह हाल ही में बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखे।

विलियमसन की जगह साई सुदर्शन खेले

जीटी और सीएसके के मुकाबले की बातें करें तो धोनी ब्रिगेड ने 179 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन का योगदान दिया। विजय शंकर ने 27 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रन बनाए। हार्दिक (8) का बल्ला नहीं चला। जीटी ने विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए उतरा। सुदर्शन ने 17 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 22 रन की पारी खेली। गुजरात को टूर्नामेंट में दूसरा मैच मंगलवार को खेलना है, जिसमें उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!