समारोह पूर्वक वितरित हुआ बच्चों का वार्षिक प्रगति पत्र

समारोह पूर्वक वितरित हुआ बच्चों का वार्षिक प्रगति पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रगति पत्र पाकर मुस्कुराया बचपन

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के‌ बीच समारोहपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ वार्षिक प्रगति पत्र का वितरण किया गया। इसको लेकर विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित किया गया। सभी अभिभावकगण समयानुसार विद्यालय प्रागंण में उपस्थित होकर अपने बच्चों के प्रगति को देखने के लिए आतुर हो रहे थे। जैसे ही विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों के विषयवार उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई।

इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिकऊर के प्रधानाध्यापक मो बेलाल के देखरेख में उनके विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें बच्चों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सत्र के दौरान शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के मूल्याकंन व उनकी उपलब्धियों से शिक्षक व छात्र-छात्राओं दोनों ही गौरवान्वित महसूस करते है।

इस प्रोग्रेस रिपोर्ट में छात्र-छात्राओं का अंक प्रतिशत व उनकी सालभर की मेहनत का पारितोषिक व गतिविधियाँ अंकित की गई है । यह परीक्षा परिणाम छात्रों को ग्रेड के आधार पर दिया गया है। किसी को ए तो किसी को बी, सी, डी आदि ग्रेड मिले हैं। प्रगति पत्र वितरण के बाद प्रधानाध्यापक मो बेलाल ने अभिभावकों को निदेशित करते हुए अपने बच्चों को घर पर भी खेल आधारित गतिविधियों को अपनाते हुए पठन-पाठन पर ध्यान देने की अपील की। कहा कि उन्हें बेहतर परिणाम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधान मो बेलाल, वीएसएस सचिव रंभा देवी, विद्यालय के भूमिदाता रामतपेशा यादव व समारोह की मुख्य अतिथि व विद्यालय की अध्यक्षा शिवकुमारी देवी के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े

दरौली के बिश्‍वनिया कुकुरभुक्का टोला में ट्रांसफार्मर के शर्ट सर्किट से लगी आग

भारत की जनता सबसे ज्यादा प्रसन्न रहने वाले लोगों में से एक है,कैसे?

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना आगे बढ़ रही है.

चीन ने भारत के दो पत्रकारों को देश में आने से रोका,क्यों?

ऋतिक रोशन के ‘वॉर 2’ में हुई साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री, सामने आई ये डिटेल्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!