विकास के सशक्त आधार से चमक रही मशरक की बहरौली पंचायत, मुखिया ने खींची विकास की बड़ी लकीर

विकास के सशक्त आधार से चमक रही मशरक की बहरौली पंचायत, मुखिया ने खींची विकास की बड़ी लकीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत का नाम प्रखंड क्षेत्र समेत जिले स्तर के लोग जानते हैं। बहरौली पंचायत को जहरीली शराब कांड से ज्यादा चर्चा मिली नही तो बहरौली पंचायत का नाम मशरक के विकासशील पंचायत में शामिल हैं। पंचायत ने जमीनी विकास से बदलाव और लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाकर यहां के मुखिया अजीत सिंह लगातार सराहना पा रहे हैं।

जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर सुदूर क्षेत्र में स्थित इस पंचायत को उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए मुखिया को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह आदर्श पंचायत घोषित हो चुका है‌ वही जहरीली शराब कांड में पहुंचे राज्यस्तरीय मीडिया टीम ने भी इस बात को स्वीकारा कि इस पंचायत में सभी सुविधाएं सदृढ़ हैं पंचायत के सभी गांवों में सड़कें चकाचक , बिजली हर घर तक पहुंची है नल जल योजना इसी पंचायत में आने के बाद दिखती है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना दम नहीं तोड़ रहीं हैं। पीने का पानी हर घरों तक उपलब्ध है।

मुखिया बहरौली के द्वारा पंचायत में समुचित विकास के लिए ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल में मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण चौपाल में पंचायत का विकास,शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे अहम मुद्दा रहा। जिस पर मुखिया ने समुचित ध्यान देने की बात बताई। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी गांव के विकास के लिए ग्रामीणों के कंधा से कंधा मिलाकर विकास काम करेंगे।

ग्रामीणों की तरफ से जो भी मूलभूत समस्याओं को सामने लाया गया है उस काम किया जाएगा। वही मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पंचायत में समुचित विकास ही उनका मुद्दा है वे लगातार पंचायत के लोगों के सुख दुख में शामिल रहते हैं।

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें – श्री हनुमत महायज्ञ सह श्रीराम कथा  को लेकर कलश यात्रा

दरौली के बिश्‍वनिया कुकुरभुक्का टोला में ट्रांसफार्मर के शर्ट सर्किट से लगी आग

भारत की जनता सबसे ज्यादा प्रसन्न रहने वाले लोगों में से एक है,कैसे?

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना आगे बढ़ रही है.

चीन ने भारत के दो पत्रकारों को देश में आने से रोका,क्यों?

ऋतिक रोशन के ‘वॉर 2’ में हुई साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री, सामने आई ये डिटेल्स

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!