पावरफुल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो निराश क्यों होना, बड़े डिस्काउंट के चलते आप 15 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरा वाले धांसू फोन खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस सेगमेंट में केवल एक फोन नहीं, कई विकल्प उपलब्ध हैं। हम तीन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की जानकारी एकसाथ लेकर आए हैं, जिनकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के चलते 15,000 रुपये से कम हो गई है और इन्हें 108MP कैमरा सेटअप के अलावा धांसू फीचर्स दिए गए हैं। लिस्ट में Xiaomi, Motorola और Infinix के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
Redmi Note 11S (कीमत: 13,990 रुपये)
शाओमी के इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा शामिल है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसमें माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 6.43 इंच के बड़े डिस्प्ले के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। यह फोन हॉरिजन ब्लू और पोलर वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसकी ओरिजनल कीमत 19,999 रुपये है लेकिन इसपर 30 पर्सेंट डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की ओर से दिया गया है।
200MP कैमरा वाला फोन आधे से कम कीमत में, पाएं 17000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
Motorola G60 (कीमत: 14,999 रुपये)
मोटोरोला के इस डिवाइस में रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
Motorola G60 में 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी के साथ आने वाले मोटोरोला फोन का ओरिजनल प्राइस 21,999 रुपये है लेकिन इसे फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
10 हजार रुपये से कम में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, लिस्ट में Xiaomi, Nokia और Realme सब
Infinix Note 12 Pro (कीमत 14,999 रुपये)
बेहद कम कीमत पर यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। Infinix Note 12 Pro के गोल कैमरा मॉड्यूल में 108MP प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और तीसरा AI लेंस दिया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए फोन में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के अलावा 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
फोन का डिस्प्ले 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ आता है। 16MP फ्रंट कैमरा वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे इस फोन की ओरिजनल कीमत 14,999 रुपये है।