moto g power 5g with 50mp camera and 6gb ram launched at price unser rs 25000 – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Motorola ने अमेरिकी बाजार में जी-सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G Power 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पिछले साल के Moto G Power 2022 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। Moto G Power 5G में 6.5-इंच सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। फोन का पावर बटन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है। फोन के बैक पैनल में एक छोटा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए फोन के बारे में सबकुछ…

Moto G Power 5G के स्पेसिफिकेशन

फोटोग्राफी के लिए, Moto G Power 5G में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 2 मेगापिक्सेल डेप्थ और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

मात्र 6 रुपये रोज में पूरे 30GB डेटा, एक रिचार्ज में 30 दिन तक मौज, आ गया धांसू प्लान

नया फोन 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन में 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है।

फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।

₹21,999 में OnePlus लाया 40 इंच का बड़ा TV, मिलेगा 20W का दमदार साउंड

Moto G Power 5G की कीमत

Moto G Power 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत $299.99 (लगभग 24,500 रुपये) है। इसके टॉप-एंड 6GB+256GB वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन को 13 अप्रैल से बेस्ट बाय, अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह आने वाले महीनों में मेट्रो बाय टी-मोबाइल, स्पेक्ट्रम मोबाइल और एक्सफिनिटी मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!