परिवहन मंत्री ने 28 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज
फायरब्रांड नेता दयाशंकर सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, रामसनेही घाट, बाराबंकी (यूपी):
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सफेद बालू लादकर खड़े 28 ट्रकों को सीज करते हुए रामसनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने खनन व आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार को पडरौना मे एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लखनऊ जा रहे थे। हाईवे से गुजरते समय
रामसनेही घाट अन्तर्गत कोटवा सड़क के पास काका ढाबा
पर बड़ी संख्या में मालवाहन वाहनों को खड़ा देखा। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रकों पर ओवरलोड सफेद बालू लदी थी। वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रक मानक के विपरीत लादे हुए मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उप संभागीय अधिकारी यातायात को निर्देश दिया। सभी वाहनों को रामसनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया।मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर सी ओ राम सनेही घाट हर्षित चौहान और एस डी एम राम आसरे बर्मा के साथ खनन व आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की। खनन व आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कराई।
नबालिग लड़की से टयूशन पढ़ाने वाले ब्यक्ति ने किया दुष्कर्म
श्रीनारद मीडिया, रामसनेही घाट, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी, सिरौलीगौसपुर थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव में एक 9 वर्षीय लडकी के साथ उसी गांव के एक टयूशन पढ़ाने वाले ब्यक्ति ने किया दुष्कर्म । लड़की को गम्भीर अवस्था में परिजनों ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने बालिका की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव का है जंहा कि एक 9 वर्षीय बालिका गांव के ही एक युवक के घर पर ट्यूशन पढ़ने गयी थी शाम करीब 3 बजे उपरोक्त युवक ने लडकी के साथ दुष्कर्म कर भाग गया मौक़े पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने परिजनों के साथ बालिका को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बालिका की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली बदोसरांय पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में वार्षिक आचार्य कार्यशाला संपन्न
महागठबंधन के समर्पित कार्यकर्ता रहे वीरेंद्र नारायण यादव की जीत हुई है : अल्ताफ आलम राजू
सिधवलिया में हनुमान आराधना कार्यक्रम में झूम उठे श्रद्धालु