ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर जो कुछ भी देखने को मिला, वह हैरतअंगेज था। आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की बैंड बजाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आई। केकेआर की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने 29 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की है।
अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक जड़ आईपीएल में रचा इतिहास
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘प्रेशर में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह की पारी खेली, वह शानदार थी। वह मैदान पर तब उतरे थे, जब केकेआर के आधे बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुकी थी। उनकी पारी ने मैच का रुख ही पलट डाला। आप इस तरह की पारी की उम्मीद आंद्रे रसेल, नीतीश राणा या मनदीप सिंह से कर सकते हैं। शार्दुल ने जिस तरह से अपना बीस्ट मोड दिखाया, वह एकदम हटकर था। आप शार्दुल से 30-35 रनों की पारी की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन ये पारी अविश्वसनीय थी। जो सबकी उम्मीदों से परे थी।’
IPL 2023 Points Table: केकेआर की जोरदार वापसी, आरसीबी टॉप 4 से बाहर
शार्दुल की पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन बना डाले। जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में ही 123 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी, माइकल ब्रेसवेल और डेविड विली के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।