ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (6 अप्रैल) की रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर 81 रनों से दमदार जीत दर्ज की। केकेआर ने 89 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई और केकेआर को मैच में वापसी दिलाई। एक समय लग रहा था कि केकेआर का स्कोर बड़ी मुश्किल से 150 तक पहुंच पाएगा, लेकिन शार्दुल की 68 रनों की पारी के दम पर केकेआर ने 204 रन बना डाले। शार्दुल इस मैच में नंबर-7 पर बैटिंग करने आए थे। 6 अप्रैल और नंबर-7 के बल्लेबाज का केकेआर से रिश्ता पुराना है। पिछले साल इसी तारीख पर केकेआर की ओर से नंबर-7 पर बैटिंग करने आए पैट कमिंस ने तबाही मचाई थी।
इस मामले में IPL के नंबर-1 स्पिनर बने सुनील नरेन, चावला छूटे पीछे
पिछले साल के मैच की बात करें तो वह मैच केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे में खेला जा रहा था। मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में 81 रनों तक केकेआर ने चार विकेट गंवा दिए थे। मुंबई इंडियंस की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 50 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी, लेकिन सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए पैट कमिंस ने 19 गेंदों पर 56 रन ठोके थे। कमिंस ने चार चौके और छह छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी के दम पर केकेआर ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
‘शार्दुल से आप 30-35 रनों की पारी की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन ये…’
इस साल 6 अप्रैल को विरोधी टीम बदली, नंबर-7 का बल्लेबाज बदला, लेकिन 6 अप्रैल और नंबर-7 का कॉम्बिनेशन वैसा ही रहा। शार्दुल नंबर-7 पर बैटिंग करने आए और 29 गेंदों पर 68 रन ठोक डाले। केकेआर की ओर से उनके अलावा गुरबाज ने 57 और रिंकू सिंह ने 46 रनों की पारी खेली।