ऐप पर पढ़ें
भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2023 के 9वें मैच में एक अलग अवतार में नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक समय पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी और फिर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2023 की संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी लगाकर कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट चटकाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ कई और अवार्ड भी मिले। ठाकुर की पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है और खुद ठाकुर ने उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके शार्दुल ने बैंगलोर के खिलाफ मैच में सिर्फ 29 गेंदें खेली और नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए। कोलकाता की टीम ने एक समय 89 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। गुरबाज के अर्धशतक के बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकु सिंह के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता की टीम बैंगलोर के खिलाफ 200 रन बनाने में कामयाब हुई। हालांकि बैंगलोर की टीम 123 रन पर ही सिमट गई, जिससे कोलकाता ने मैच 81 रन से जीत लिया।
शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जोकि आईपीएल के 16वें सीजन की संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शार्दुल ठाकुर की पारी से काफी प्रभावित हुए। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, ”लॉर्ड शार्दुल.. लॉर्ड रिंकु, जबरदस्त क्लीन हिटिंग।”
6 अप्रैल और नंबर-7 बैटर… KKR के लिए शार्दुल ठाकुर से पहले किसने किया था ऐसा कारनामा
मैच के बाद शार्दुल के केकेआर टीम के साथी रहमानुल्लाह गुरबाज ने उन्हें सहवाग के ट्वीट के बारे में बताया, तो उन्होंने उनकी पारी की प्रशंसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर वीडियो में शार्दुल ठाकुर ने कहा, ”पाजी, आप से ही तो सीखे हैं। आप तो गुरु हो क्लीन हिटिंग के। आपसे अच्छा कौन मारता है तेज गेंदबाजों को। हम भी देख देख के सीखे हैं।”