अगलगी की घटनाओं में एक दर्जन दुकान एवं घर जलकर राख 

अगलगी की घटनाओं में एक दर्जन दुकान एवं घर जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में अगलगी की हुई घटनाओं में कई दुकान एवं घर जलकर पूरी तरह राख हो गए .पहली घटना रसौली बिंद टोली की बतायी जाती है जहां  गुरुवार की दोपहर  लगी आग में ब्रह्मदेव रावत ,रामभजन रावत ,चंद्रमा साह ,छठिलाल रावत एवं हरिकिशोर रावत का गुमटीनुमा दुकान जलकर राख हो गयाǃ

वही आग की चपेट में आकर रामचंद्र रावत का फुसनुमा घर भी जलकर राख हो गया .आग की विभीषिका इतनी न तेज थी कि पास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी  .सूचना पाकर स्थानीय थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .

वही अगलगी की दूसरी घटना करचोलिया गांव की बतायी जाती है जहां  बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में अशोक साह ,परमेश्वर साह ,राजकुमार साह ,प्रभु साह एवं सुरेंद्र शर्मा का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया .घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं सीओ रणधीर प्रसाद भी मौके पर पहुँचे .

आग की विभीषिका को देख मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी मंगानी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका .अगलगी की इन घटनाओं में बैटरी ,फ्रिज ,कपड़े सहित लाखो के सामान जलकर राख हो गए.

यह भी पढ़े

जनसंचार सिद्धान्त और प्रतिरूप पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

कारीगरों के मान के साथ ‘कार्यशाला’ का हुआ समापन”

भारत में माइक्रोफाइनेंस के उदय, महिला सशक्तीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन पर चर्चा क्यों?

नए विश्व के लिये नया आर्थिक परिदृश्य क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!