यूपी की अब तक के प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने कई पी सी एस अधिकारियों को स्थानांतरित किया l
➡️पी सी एस अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बहराइच बनाए गए l
➡️गजेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी देवरिया को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर बनाया l
➡️जीत सिंह राय उप जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को उप जिलाधिकारी बदायूं नियुक्त किया गया l
➡️ कुंदन राज कपूर उप जिलाधिकारी आजमगढ़ को उप जिलाधिकारी चंदौली नियुक्त किया l
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान गोरखपुर में आज प्रातः मंदिर का भ्रमण किया l
श्री योगी ने इस दौरान गौशाला में जाकर गौ सेवा की ,एवं गायों को गुड़ और बिस्कुट खिलाया l निवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादियों की फरियाद सुनने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए l
➡️ बाराबंकी l जहां एक और अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर आज थाना असंद्रा के भुवन पुरवा गांव में सुबह अवैध खनन में मिट्टी का टीला गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई , तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए l रात में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के दौरान या भीषण हादसा हुआ l
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति,भाजपा सम्मेलनों के जरिये मतदाताओं से सवांद करेगी,सीएम योगी आदित्यनाथ जनता के बीच जाएंगे,भूपेंद्र चौधरी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या संवाद करेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनता के बीच जायेंगे ,मतदाता सम्मेलनों के जरिये जन संवाद करेगी बीजेपी ,आज से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे आगाज, आज झांसी,कानपुर से शुरुआत करेंगे ब्रजेश पाठक.
➡️लखनऊ- परिवहन विभाग की बड़ी पहल जल्द होगी शुरू, परिवहन विभाग शिक्षकों को सम्मान देगी, राष्ट्रीय एवं राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मान, ऐसे शिक्षकों को मुफ्त यात्रा कराएगा परिवहन विभाग,शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड के जरिये मुफ्त यात्रा होगी .
➡️लखनऊ- आरक्षण अध्यादेश,योग की रिपोर्ट को HC में चुनौती ,निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर याचिका, दाखिल हुए नई याचिका की सुनवाई 10 अप्रैल को होगी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुए नई याचिका, पिछड़ा आयोग की आरक्षण की रिपोर्ट को दी गयी चुनौती.
➡️लखनऊ- आरक्षण अध्यादेश,आयोग की रिपोर्ट को HC में चुनौती ,निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर याचिका,दाखिल हुए नई याचिका की सुनवाई 10 अप्रैल को होगी,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुए नई याचिका ,पिछड़ा आयोग की आरक्षण की रिपोर्ट को दी गयी चुनौती.
➡️लखनऊ- हमीरपुर हादसे की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान,सीएम ने हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए-सीएम,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
➡️लखनऊ- मथुरा,आगरा में भी हेलीकॉप्टर से भ्रमण सेवा, पर्यटकों की सुविधा के लिए योगी सरकार की पहल, बुद्धिस्ट,रामायण,ब्रज और अवध सर्किट का होगा विकास , सरकार जल्द शुरू करेगी हेलीकप्टर से भ्रमण प्लान, हेलीकप्टर से मथुरा-आगरा भ्रमण का प्लान जल्द.
➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ में पीपा पुल धंसा,यातायात रोका गया , पुराने लखनऊ से फैजुल्लागंज को जोड़ता है पुल, गोमती नदी पर बना है पीपे का पुल धंस गया है, लीकेज के चलते एक पीपा धंसा, यातायात थमा.
➡️प्रयागराज- पीसीएस परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम घोषित, शीर्ष 10 में 8 पर बेटियों ने लहराया परचम,आगरा की दिव्या सिकरवार ने परीक्षा में टॉप किया, लखनऊ की प्रतीक्षा सेकेंड, बुलंदशहर की नम्रता तीसरे स्थान पर, प्रतीक्षा पांडेय और नम्रता सिंह को दूसरा, तीसरा स्थान,चयनित 364 अभ्यर्थियों में 110 बेटिया हैं, सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी लखनऊ से चयनित हुए, प्रयागराज से 29 कानपुर से 15 अभ्यर्थी चयनित, आकांक्षा गुप्ता को चौथा, कुमार गौरव को पांचवा स्थान, सल्तनत परवीर, मोहसिना बानो को टॉप 10 में जगह, प्राजक्ता त्रिपाठी, ऐशवर्या दुबे, संदीप तिवारी टॉप 10 में, पहली बार परीक्षा की प्रक्रिया 10 माह में पूरी की गई, सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी, डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हर्ष सिंह, पैकफेड एमडी अरविंद सिंह के बेटे हैं हर्ष सिंह, UPPCS परीक्षा में DSP पद पर चयनित हुए हर्ष सिंह.
➡️मेरठ – प्राधिकरणों के तबादला हुए इंजीनियरों की तानाशाही, कुंभ के चलते प्रयागराज तबादला किये गये इंजीनियर्स, मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता को इंजीनियरों का ठेंगा, तबादला के 10 दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए जू. इंजीनियर्स, गाजियाबाद, मेरठ से 2-2 जेईओं का हुआ है तबादला, मेरठ से राजेश फौजदार,अमित तौमर का हुआ ट्रांसफर, 2014 से कुंडली मारे प्राधिकरण में बैठे हैं कमाऊ जेई, गाजियाबाद से केपी यादव, अजय सिंघल का तबादला, 11 साल से प्राधिकरण की मलाइदार कुर्सी पर है कब्जा, सीएम के आदेश से प्रयागराज प्राधिकरण भेजे थे जेई, मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर नीरज गुप्ता का तबादला, आदेश के बाद भी मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं चीफ,सभी इंजीनियर्स को तत्काल ज्वाइनिंग के थे आदेश,प्रदेश के कई प्राधिकरणों से 24 इंजीनियर ट्रांसफर हुए.
➡️हापुड़ – महिला अधिवक्ता से अभद्रता करने का मामला,मामले में हरियाणा पुलिस के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस के खिलाफ केस दर्ज , महिला अधिवक्ता को पकड़ने पहुंची थी हरियाणा पुलिस, दबिश के दौरान हरियाणा पुलिस के साथ हुई थी मारपीट , हरियाणा पुलिस ने महिला सहित कई लोगों पर केस कराया दर्ज, महिला वकील पर केस दर्ज होने पर वकीलों ने किया था प्रदर्शन, हापुड़ देहात में हरियाणा पुलिस के 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज.
➡️वाराणसी- बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप को होटल से निकला ,वाराणसी के होटल प्रबंधन ने तेजप्रताप को किया बेदखल ,बिना सूचना तेज प्रताप के कमरे से सामान बाहर निकाला, कमरे से सामान निकालकर होटल के रिसेप्शन पर रखा,होटल संचालक की करतूत की सूचना पुलिस को दी गई,तेज प्रताप के सहायक ने किया पुलिस से की शिकायत,अपने निजी दौरे पर आए तेज प्रताप को होटल से निकाला, देर रात करीब 1 बजे होटल प्रबंधक के निकाले जाने से हड़कंप, होटल प्रबंधन के खिलाफ दी लिखित शिकायत ,वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल का मामला.
➡️हापुड़ – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निशाने पर केमिकल फैक्ट्रियां, एनजीटी ने 50 फैक्ट्रियों की जांच के दिए आदेश , UPSIDC क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों की जांच के दिए आदेश, डीएम की तरफ से गठित की गई टीम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ जांच में करेगी सहयोग, अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों में पूर्व में भी हो चुके हादसे, 1 साल पूर्व भी 4 फैक्ट्री पर लगाया था 52 लाख का जुर्माना.
➡️हमीरपुर- श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई , खड़े ट्रक से टकराने से बस में सभी सवारियां घायल, बस में लगभग 30 श्रद्धालु कर रहे थे यात्रा, हादसे में बस ड्राइवर की हुई मौके पर मौत, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल किया जा रहा रेफर, 4-5 एंबुलेंस श्रद्धालुओं को अस्पताल रेफर करने में लगी, मौदहा कोतवाली के खन्ना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला.
➡️कन्नौज- सुविधाओं के अभाव में बच्ची की हुई मौत , मेडिकल कॉलेज में बंद पड़ी व्यवस्था से बच्ची की गई जान, मेडिकल कॉलेज में नहीं चालू हो पाया आईसीयू वार्ड, नव जन्मी बच्ची को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, डॉक्टरों ने कानपुर किया रिफर,रास्ते में बच्ची ने तोड़ा दम, आईसीयू वार्ड शुरू न होने से बच्ची की गई जान- पीड़ित पिता, तिर्वा क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कालेज का मामला.
➡️गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक-एक की सुनी फरियाद, अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरक्षनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन.
➡️प्रयागराज- प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का मामला ,अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर बढ़ा इनाम,25 हजार से 50 हजार की गई इनाम की राशि,हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की भूमिका आई सामने,घटना के बाद फरार हो गई थी अतीक की पत्नी.
बरेली- आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर किया हमला,घर के बाहर खेलते वक्त किया हमला,बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह पूरे शरीर पर नोचा,.गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में किया भर्ती,भोजीपुरा थाना के सैदपुर चुन्नीलाल का मामला.
➡️बदायूं- SDM ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के दिए निर्देश,किसानों से कब्जा मुक्त कराने के लिए दिए निर्देश,किसान झील पर अवैध कब्जा कर बोया था गेहूं,गेहूं काटते नजर आए SDM अर्दली,लेखपाल,कानूनगो,दोबारा से झील पर कब्जा करने पर होगी कार्रवाई- SDM, बिसौली तहसील क्षेत्र के पिसनहारी गांव का मामला .
➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर,अतीक की बहन आयशा नूरी को भी बनाया गया आरोपी,शूटरों को फरार कराने में आयशा नूरी की अहम भूमिका,पुलिस ने जांच के बाद आयशा को भी आरोपी बनाया,आयशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी.
➡️रायबरेली- बिना मान्यता के संचालित जयपुरिया स्कूल का मामला,विद्यालय संचालक के रसूख के आगे नतमस्तक है बीएसए,अभी तक विद्यालय संचालक पर नहीं लगाया जुर्माना,न ही शासन की गाइडलाइन का करा रहे पालन, जयपुरिया विद्यालय को बीएसए दे रहे खुला संरक्षण, आखिर जुर्माना लगाने से क्यों कतरा रहे बीएसए, वर्ष 2019 से संचालित हो रहा जयपुरिया स्कूल, डीएम माला श्रीवास्तव भी नहीं दे रही इस ओर ध्यान.
➡️गोरखपुर- CM योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, गोरखनाथ मंदिर स्थित गौ सेवा केन्द्र गौ सेवा करते CM, गायों और बछड़ों को गुड़ खिलाते CM योगी.
➡️कन्नौज-छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा, जानवरों के लिए चारा लेने जा रही थी महिला, महिला ने आरोपियों पर फायर करने का लगाया आरोप, महिला ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, थाना ठठिया क्षेत्र के झौआ गांव की घटना.
➡️हाथरस- पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गश्त,SP ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से कुशलता जानी, SP ने शहर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जाना हाल, एसपी ने सर्राफा व्यापारियों से भी की बातचीत, कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर में किया पैदल गश्त.
➡️सम्भल – प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का मामला ,प्रेमी के परिजन आए सामने,प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का लगाया आरोप,वायरल वीडियो की परिजनों द्वारा कही जा रही बात,पुलिस के दावे पर खड़े हो रहे सवाल,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️हमीरपुर- संदिग्ध हालत में गेहूं के खेत में लगी आग,12 बीघे गेंहू के ढेर में लगी भीषण आग, आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक, जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की घटना.
➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड का मामला, आरोपी सिंगर समर सिंह पहुंचा वाराणसी, आरोपी समर को आज रिमांड मजिस्ट्रेट में पेश करेगी पुलिस, सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी है समर सिंह, गाजियाबाद से समर सिंह को गिरफ्तार की थी पुलिस, सिंगर समर सिंह पर प्रताड़ना का है आरोप, होटल के कमरे में लटकता मिला था आकांक्षा का शव.
➡️कन्नौज – तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज की लापरवाही, नवजात बच्ची की इलाज के अभाव में हुई मौत ,मेडिकल कॉलेज में समय पर नहीं मिला इलाज , आईसीयू,वेंटिलेटर शुरू न हो पाने से हुई मौत ,बच्ची की हालत बिगड़ने पर कानपुर किया रेफर ,डॉक्टरों ने कानपुर किया रेफर,रेस्ते में हुई मौत , तिर्वा क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला,
➡️अमेठी – यूपी लोक सेवा आयोग का घोषित हुआ परिणाम,अमेठी जिले की 2 बेटियों का हुआ चयन , शांभवी त्रिपाठी का यूपी लोक सेवा आयोग में चयन, अमेठी तहसील के दत्ता मिश्र पुरवा निवासी है शांभवी,शांभवी त्रिपाठी का डिप्टी एसपी पद पर हुआ चयन, मुसाफिरखाना के सभा शादीपुर निवासी का भी चयन,नीलिमा सिंह का यूपी लोक सेवा आयोग में चयन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद ,अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर,पोस्टर में लिखा ‘रात कितनी भी काली हो,सवेरा जरूर होगा’,अतीक अहमद की दो तस्वीरों के साथ छपा पोस्टर,पोस्टर के जरिए संदेश देने का किया गया प्रयास, पोस्टर मिलने के बाद पुलिस हुई चौकन्ना, अतीक के पुश्तैनी आवास चकिया में मिला पोस्टर.
➡️बांदा- बांदा के मरौली में अवैध खनन पर एक्शन नहीं, मरौली में खंड संख्या 6 में अवैध मौरंग खनन,खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह ने कार्रवाई नहीं की,पट्टा संचालक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी को खुला संरक्षण ,हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन,बिना रॉयल्टी ओवरलोड मौरंग भरे ट्रक निकल रहे,थिंक होम इंफ्राबिल्ड कंपनी के नाम से मौरंग खंड,NGT,खनन नियमावली के आदेश की उड़ी धज्जियां,अर्जुन सिंह की लापरवाही से सरकारी राजस्व को नुकसान.
➡️ललितपुर- सरकारी स्टाफ नर्स पर नहीं हुई कोई भी कार्रवाई,घर पर अपने क्लीनिक में करती है अबॉर्शन, डिलीवरी, CHC की जगह घर पर मरीजों से पैसे लेकर इलाज, प्रसूता महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग मौन, 15 दिन बीत जाने के बाद भी नर्स पर कार्रवाई नहीं, 10 दिन बाद भी जांच कमेटी नहीं दे सकी जांच रिपोर्ट,m तालबेहट इलाके में तैनात है स्टाफ नर्स रीता सिंह.
➡️बलरामपुर- ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कार सवार सभी लोगों की हुई मौत,मृतकों में 3 बच्चे भी है शामिल, देवरिया जिले का रहने वाला है परिवार,श्रीदत्तगंज थाना के देवरिया मोड़ पर हुआ हादसा.
➡️बरेली- नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर,दारोगा पर लूट का आरोप, STF के हेड कांस्टेबल पर भी लूट का आरोप,पीड़ित व्यक्ति को जबरन पकड़ कर की 3 लाख की लूट ,शिकायत करने कोर्ट जाते वक्त व्यक्ति का किया अपहरण, स्मैक तस्करी का आरोप लगाकर पीड़ित को भेजा जेल, पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत, एसएसपी के आदेश पर आरोपियों पर दर्ज हुआ केस,पीड़िता व्यक्ति अभी भी जेल में है बंद.
➡️अमेठी – कूड़ा निस्तारण के लिए MRF सेंटर बना शोपीस , वार्ड वासियों ने लगाया आरोप, लगा गंदगी का अंबार, MRF सेंटर के संचालित न होने से लगा कूड़े का ढ़ेर, 1 साल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया था उद्घाटन.
➡️कोटद्वार- पर्यटन नगरी लैंसडाउन का नाम बदले जाने का मामला, नाम बदलने को लेकर बीजेपी में ही सियासत तेज हुई, सीएम धामी से मंत्री सतपाल महाराज ने मांग की थीk, CDS दिवंगत विपिन रावत के नाम रखने की मांग की थी, इस मांग का विधायक दिलीप रावत ने एतराज किया.
➡️गढ़वाल- चौबट्टाखाल दौरे के दौरान सीएम ने की घोषणाएं, डिग्री कॉलेज पोखड़ा में भवन निर्माण की स्वीकृति, डिग्री कॉलेज वेदीखाल में भवन मरम्मत की स्वीकृति, स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में विषयों की स्वीकृति, गणित और भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति, दंगलेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्नानघाट को स्वीकृति, स्नानघाट और मंदिर का स्थलीय विकास को स्वीकृति, सतपुली कन्या हाईस्कूल का एकीकरण की स्वीकृति, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में एकीकरण की स्वीकृति, डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति, राजकीय इंटर कॉलेज गडिगांव में भवन निर्माण की स्वीकृति, बीरोंखाल के राजकीय हाईस्कूल कोठा में निर्माण की स्वीकृति, 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति मिली.
➡️कोटद्वार- केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी,आईआरसीटीसी आज दोपहर 12 बजे से करेगा बुकिंग, हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू होगी, हेली टिकट बुक कराने के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य, एक आईडी पर दो बार ही टिकट बुकिंग की होगी सुविधा.
➡️देहरादून- कांग्रेस ने सोशल मीडिया सेल में बड़ा बदलाव किया, आगामी निकाय,लोकसभा चुनावों को लेकर बदलाव, विकास नेगी सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष बने,बीजेपी के झूठ को कांग्रेस सच से बेनक़ाब करेगी-नेगी.
➡️देहरादून- ट्यूनी की घटना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल,जो इंतजाम होने चाहिये थे वो नहीं थे- गरिमा माहरा,जिसके चलते बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी-गरिमा,कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता हैं गरिमा माहरा
➡️देहरादून- इस वर्ष आईपीएल 2023 बेहद खास होने जा रहा,देहरादून निवासी आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं,8 और 9 अप्रैल को परेड मैदान रेस कोर्स में मैच,इसमें आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है.
➡️देहरादून – पार्षद की दबंगई का मामला आय सामने , पार्षद अभिषेक पंत पर दबंगई के गंभीर आरोप, महिला को नहीं दिया गया बिजली कनेक्शन-अभिषेक,’कनेक्शन लेने विद्युत नियामक आयोग पहुंची थी’.
➡️दिल्ली- एक प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, दिल्ली के टिकरीकला में है प्लास्टिक का गोदाम .
➡️दिल्ली- कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम जारी होंगे, बीजेपी आज फाइनल करेगी प्रत्याशियों के नाम, कल जारी होगी पहली लिस्ट.
➡️दिल्ली- राष्ट्रपति आज सुखोई-30 MKI में भरेंगी उड़ान, बतौर को-पायलट उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, फाइटर जेट तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से टेकऑफ करेगा.
➡️दिल्ली- अडानी की कंपनी ने CNG का रेट 8.13 रुपये घटाया, PNG 5.06 रुपये सस्ती की,लोगों का होगा फायदा .
➡️दिल्ली- पीएम मोदी आज वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी , तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे पीएम.
➡️दिल्ली- प. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने किया ट्वीट, तपन गोफानगर, तपन निवासी मार्टिना किस्कू बीजेपी में शामिल-सुकांत, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू भी शामिल-सुकांत, ये एसटी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं-डॉ. सुकांत मजूमदार, आज टीएमसी के गुंडों ने उन्हें मजबूर किया-सुकांत मजूमदार, उन्हें टीएमसी में वापस जाने के लिए मजबूर किया-सुकांत, दंडवत परिक्रमा करने की बात कहकर सजा दी-सुकांत l
➡️लखनऊ- समाज कल्याण विभाग में तबादलों में हुई थी मनमानी,पिछले साल हुए तबादलों में जमकर मनमानी की गई थी,ट्रांसफर कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों पर मेहरबानी हुई, विभाग के 4 कर्मचारियों को ट्रांसफर नहीं किया गया था,सालों से एक जगह जमे बाबुओं का नहीं हुआ था ट्रांसफर,शासन ने पूछा कौन जिम्मेदार, क्या हुई कार्रवाई,लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के ट्रांसफर की हुई जांच.
➡️लखनऊ- नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म, कोल्डिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश,अश्लील फोटो खींचकर करता था शारीरिक शोषण,युवती के ससुराल अश्लील फोटो भेजकर तुड़वाई शादी, युवती ने अधिकारी से लगाई गुहार, दर्ज हुआ केस,कानपुर की रहने वाली युवती ने लगाया आरोप,युवती ने लखनऊ के कैंट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट.
➡️लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान के पास युवक का शव मिला,युवक का जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप,लक्ष्मण मेला के पास पड़े कूड़े के ढेर में मिला शव,युवक के कूड़े से जलने की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने जले हुए शव को सिविल अस्पताल भेजा,हजरतगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान का मामला.
➡️लखनऊ- यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर,गजेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर बने,अनिरुद्ध प्रताप सिंह एडीएम FR बहराइच बने,जीत राय एसडीएम बदायूं बनाए गए,कुंदन राज कपूर चंदौली में एसडीएम बनाए गए.
➡️लखनऊ- जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की फिल्म, पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बना रहे हैं फिल्म, फिल्म ‘दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बना रहे- रिजवी, बंगाल में सनातनियों पर अत्याचार हुआ – रिजवी, आज हमने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया – रिजवी, इस फिल्म से कई लोग बेनकाब होंगे- वसीम रिजवी.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, CM पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर होने की बात कर रहे- अखिलेश, तुलना का स्वर्ण नियम है – अखिलेश यादव, तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए- अखिलेश.
➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, अम्बेडकरनगर जिले से वांछित था हिस्ट्रीशीटर, अभियुक्त के पास से तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद, बदमाश को लखनऊ सदर तहसील के पास से पकड़ा.
➡️मेरठ- प्राधिकरणों के तबादला हुए इंजीनियरों की तानाशाही,कुंभ के चलते प्रयागराज तबादला किये गये इंजीनियर्स,मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता को इंजीनियरों का ठेंगा,तबादला के 10 दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए जू. इंजीनियर्स,गाजियाबाद, मेरठ से 2-2 जेईओं का हुआ है तबादला,मेरठ से राजेश फौजदार,अमित तोमर का हुआ ट्रांसफर,2014 से कुंडली मारे प्राधिकरण में बैठे हैं कमाऊ जेई,गाजियाबाद से केपी यादव, अजय सिंघल का तबादला,11 साल से प्राधिकरण की मलाइदार कुर्सी पर है कब्जा,सीएम के आदेश से प्रयागराज प्राधिकरण भेजे थे जेई,मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर नीरज गुप्ता का तबादला,आदेश के बाद भी मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं चीफ,सभी इंजीनियर्स को तत्काल ज्वाइनिंग के थे आदेश,प्रदेश के कई प्राधिकरणों से 24 इंजीनियर ट्रांसफर हुए.
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,सहजनवा क्षेत्र को मिनी स्टेडियम मिला –सीएम,सहजनवा के लोगों को बहुत बधाई- सीएम योगी,खेलकूद से हम स्वस्थ रहते हैं –सीएम योगी,जीवन में स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है- CM योगी,यहां बहुत सारे विकास कार्य हो रहे हैं- सीएम योगी,हर गांव में खेल का मैदान होगा –सीएम योगी,आज देश के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं- सीएम, विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी- सीएम,खेलो इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है –सीएम.
➡️इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, सपा ने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी- शिवपाल,क्या BJP में गलत नारा लगाने वालों पर कार्रवाई होगी, नेताजी को सम्मान मिला, जनता को बधाई- शिवपाल,2024 चुनाव में सपा भाजपा को हराएगी –शिवपाल,ओम प्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नहीं- शिवपाल, बीजेपी के कहने पर राजभर काम करते हैं- शिवपाल, निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी- शिवपाल.
➡️लखीमपुर- पुलिस लाइन की रेट लिस्ट हुई वायरल,परेड में शामिल न होने पर रोजाना 100 रुपए का रेट,सिपाही की रवानगी के लिए एक हजार का रेट,दारोगा रवानगी के 2 हजार रेट फिक्स,सोशल मीडिया पर चैट वायरल,चैट में महिला सिपाहियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग,चैट वायरल होने पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप.
➡️आगरा- CP के आदेश के बाद सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई,सिकंदरा,न्यू आगरा थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई,सटोरिया राजीव चोपड़ा समेत दो सिकंदरा से गिरफ्तार,अंकुश मंगल गैंग के 3 सदस्य न्यू आगरा से गिरफ्तार,संजय कालिया,टोनी सिंधी समेत 3 सटोरिये फरार,साढ़े 8 लाख रुपए,कई मोबाइल किया बरामद, नोट गिनने की मशीन,कई लैपटॉप भी बरामद,कमला नगर,सिकंदरा,न्यू आगरा,SOG की संयुक्त कार्रवाई.
➡️सम्भल- प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का मामला, प्रेमी द्वारा प्रेमिका की मांग भरते फोटो वायरल,परिजनों ने मांग भरते फोटो किया वायरल,5 माह पूर्व भी प्रेमी ने खाया था जहर,प्रेमी को कराया गया था अस्पताल में भर्ती,अस्पताल में भर्ती के समय का बताया जा रहा फोटो,एसपी के दावे पर भी खड़े हो रहे सवालचंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बलरामपुर- बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे का मामला, मृतकों में एक शख्स की हुई पहचान, सोनू शाह देवरिया जनपद का रहने वाला, एक महिला जो सोनू की है पत्नी , मृतकों में एक किशोरी सहित दो बच्चे शामिल, मृतक के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, देर रात भारी वाहन से हुआ था हादसा, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही, श्रीदत्तगंज के देवरिया विशम्भरपुर के निकट की घटना.
➡️एटा- कान में ईयरफोन लगाना युवक को पड़ा महंगा,फोन पर बात करते हुए ट्रेन के नीचे फंसा युवक,ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बच सकी युवक की जान,चालक ने ब्रेक लगा कर रोकी ट्रेन, युवक को निकाला बाहर,अवागढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡️रामपुर- पिता-बेटी ने किया सुसाइड,तालाब की जमीन पर बना था घर,तहसीलदार, लेखपाल पर लगा आरोप,घर तोड़ने की कही थी बात,इसी बात को लेकर पिता-बेटी ने किया सुसाइड,पुलिस के अफसर पहुंचे घटना स्थल,सिविल लाइन के शादी की मढ़िया गांव की घटना.
➡️गाजीपुर- मां ने 2 मासूम बच्चों की गला रेतकर की हत्या, 7 वर्षीय हैप्पी और 1 वर्षीय हार्दिक की हत्या की,आरोपी महिला की मानसिक हालत नहीं है ठीक,पति अजित यादव जम्मू में सेना में है तैनात,मरदह थाना क्षेत्र के हमीरपुर बिजौरा की घटना.
➡️गाजीपुर- संपत्ति विवाद में भाई ने की भाई की हत्या,मृतक की पत्नी ने पति के भाई पर लगाया हत्या का आरोप,आज सुबह अमजद खान अपने घर में मिला था मृत, गर्दन पर धारदार हथियार से वार का था निशान,दिलदारनगर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बलिया – हाई प्रोफाइल आरोपियों की गिरफ्तारी से कतरा रही SOG, गैंगस्टर के आरोपियों को पकड़ने में फेल हुई SOG,सूदखोर गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में लगे, गन व्यापारी आत्महत्या के मामले में सभी आरोपी, कोतवाली और बैरिया के सभी गैंगेस्टर अभी तक फरार.
➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड का मामला, आरोपी समर सिंह को आज पेश करेगी पुलिस, आज रिमांड मजिस्ट्रेट के पास पेश करेगी पुलिस, कोर्ट बंद होने की वजह से पेश करेगी पुलिस, 2 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के पास पेश करेगी पुलिस, आरोपी समर सिंह को पुलिस लाइन में रखा गया.
➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गे असाद कालिया के आतंक से पीड़ित ने छोड़ा घर, असाद कालिया के आतंक से त्रस्त साबिर हुसैन ने छोड़ा घर, अलकमा सुरजीत डबल मर्डर मामले में है पैरोकार साबिर, अतीक, उसका भाई अशरफ डबल मर्डर मामले में है आरोपी,डबल मर्डर मामले में पैरोकारी से हटाने के लिए दी गई धमकी, असाद कालिया ने पीड़ित के घर जाकर दी धमकी, अतीक के गुर्गों की धमकी की घटना सीसीटीवी में कैद.
➡️बागपत- किसान नेता नीटू बोक्का पर हुआ केस दर्ज, अवैध मिट्टी खनन करने पर हुआ केस दर्ज, किसान नेता ने सरकारी रास्ते में किया खनन, लेखपाल मोहित की तहरीर पर हुआ केस दर्ज, भाकियू तोमर गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं नीतू बोक्का, बागपत कोतवाली में गंभीर धाराओं में केस दर्ज.
➡️वाराणसी- तेज प्रताप को होटल से निकलने के मामले ने पकड़ा तूल , वाराणसी में तेज प्रताप के कमरे को कराया था खाली, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मामले की कर रही जांच, होटल के जनरल मैनेजर ने दिया बयान, तेजप्रताप का नहीं खोला गया था कमरा- मैनेजर, तेज प्रताप का कमरा अभी भी है बंद- मैनेजर, तेज प्रताप ने नहीं दी थी अपनी कोई आईडी- मैनेजर, सहयोगियों का कमरा करवाया गया था खाली- मैनेजर.
➡️पीलीभीत- कार से कूदकर नहर में लगाई छलांग , नहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, पत्नी को छलांग लगाते देख पति भी कूदा, पति भी चलती गाड़ी छोड़ नहर में कूदा, बमुश्किल बची दोनों की जान, पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर का मामला.
➡️बदायूं- किसान ने लेखपाल पर लगाया आरोप, जमीन से 40 पेड़ कटवाने का आरोप, पेड़ कटवाकर बेचने का आरोप लगाया, हल्का लेखपाल जित्येंद्र यादव के खिलाफ दी तहरीर, उघैती के गांव शाहनगर पटवरा गंज का मामला
➡️गोरखपुर- IGRS निस्तारण में जोन पुलिस ने बढ़ाया मान, शासन द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप 3 में ज़ोन पुलिस, ADG के नेतृत्व में टॉप 3 में ज़ोन पुलिस, जन शिकायतों के निस्तारण में नंबर 2 पर जोन पुलिस.
➡️बदायूं- दबंग ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, चकरोड से गुजरने पर धारदार हथियार मारकर किया घायल, पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का मामला..
➡️बरेली- ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौके पर हुई मौत, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार, बहेड़ी क्षेत्र के ट्रक यूनियन रोड की घटना,
➡️प्रतापगढ़- तार झूलते समय बालक की मौत, ऊंचाई से गिरने से बालक ने तोड़ा दम, जमीन पर गिरे तार पर झूल रहे थे बच्चे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, संग्रामगढ़ थाना के चौरंग बगिया गांव का मामला.
➡️बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने की आत्महत्या,1 साल पहले सोनू सिंह से हुई थी खुशबू की शादी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जीआईसी हॉस्टल के पीछे सिविल लाइन का मामला.
➡️बरेली- कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौके पर मौत,युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिरौली के मानकर जगतनाथपुर गांव की घटना.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में कलयुगी बेटे की क्रूरता,विवाद के बाद बेटे ने की पिता की हत्या,कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या की,पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया,गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर की घटना.
➡️बागपत- घायल महिला की अस्पताल में हुई मौत,उपचार के दौरान हुई महिला की मौत,सड़क हादसे में घायल हुई थी महिला,खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का मामला.
➡️शामली- ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,मेरठ रोड रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡️देहरादून- त्यूनी में हुई घटना पर राजनीति शुरू हो गई है, घटना पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है, प्रशासन के इंतजाम ठीक नहीं थे-कांग्रेस,जिसके चलते बच्चों ने अपनी जान जवाई-कांग्रेस,बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने घटना पर दुख जताया, कांग्रेस से आग्रह किया की इस पर राजनीति न करें.
➡️हरिद्वार- हरिद्वार में पटवारी,लेखपाल पेपर लीक का मामला, पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ा एक्शन लिया, 60 अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल, जिसमे से 20 नकल माफिया,40 अभ्यार्थी शामिल हैं.
➡️देहरादून- आकांक्षा गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया, देहरादून के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया, बेटी आकांक्षा की सफलता से पिता नरेंद्र गुप्ता बहुत खुश हैं, आज बेटी को उसकी सफलता का इनाम मिला है-पिता.
➡️देहरादून- त्यूनी की घटना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल,जो इंतजाम होने चाहिये थे वो नहीं थे- गरिमा माहरा,जिसके चलते बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी-गरिमा,कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता हैं गरिमा माहरा.
➡️हरिद्वार- गंगा स्नान करने आये युवक की डूबने से मौत,6 यात्रियों को गोताखोरों ने बचाई जान,हरिद्वार के अलग-अलग घाटों का मामला,हरियाणा के जींद का रहने वाला था मृतक l
➡️लखनऊ- रामपुर में जौहर ट्रस्ट को पट्टा की गई जमीन का मामला,पट्टे की शर्तों का उलंघन करने पर सीएम से शिकायत की,बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने सीएम को लिखा पत्र, सीएम से उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच की उठाई मांग, राम मुर्तज़ा माध्यमिक विद्यालय तोपख़ाना रोड की जमीन, भूमि-भवन को 30 वर्ष के लिए ट्रस्ट को दिये जाने का मामला, भूमि पर राजनीतिक कार्यालय की स्थापना कराने का आरोप, रामपुर पब्लिक स्कूल की स्थापना कराकर पट्टो की शर्तों का उल्लंघन.
➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कर्मियों को दिया आश्वासन,विद्युत कर्मियों का उत्पीड़न न होने का आश्वासन,विद्युत कर्मचारी ऊर्जा परिवार के अभिन्न अंग-शर्मा,विद्युत कर्मी विद्युत व्यवधान करने का प्रयास न करें,विद्युत व्यवधान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं-शर्मा,विद्युत विभाग को लाभ की श्रेणी में लायें-एके शर्मा,मांगों के समाधान के लिए संवाद का रास्ता अपनाएं,जानबूझकर,गलती से हुई कार्रवाइयों की जांच कराएंगे,जांच कराकर उन्हें दूर किया जायेगा-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
➡️लखनऊ- समक्षौता लागू न किए जाने पर बिजली कर्मचारियों में आक्रोश, बैठक में लिए गए निर्णयों पर अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ,संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक,संगठन के प्रान्तीय कार्यालय हमबरा अपार्टमेंट में हुई बैठक, पदाधिकारियों के निलंबन,स्थानान्तरण के आदेश वापस लेने की मांग,वेतन काटे जाने के आदेश को भी वापस लेने की मांग की गई.
➡️लखनऊ- क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) का किया गया शुभारंभ,बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने किया शुभारंभ,गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट,लखनऊ के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ,क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी)की शुरुआत कल हो चुकी,लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान बंथरा में आयोजन.
➡️लखनऊ- विकास नगर में महिला के साथ लाखों का साइबर फ्रॉड,3 गुना पैसे का लालच देकर ट्रांसफर किए लाखों रुपए,जालसाजों ने महिला के खाते से ट्रांसफर किए लाखों रुपए, वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाने का सिखाते रहे तरीका,उसी दौरान महिला से ट्रांसफर करा लिए 4.21 लाख रुपये, महिला ने विकास नगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा.
➡️लखनऊ- सपा ने ज़िला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष की लिस्ट जारी की,ज़िला महासचिव, महानगर महासचिव की भी लिस्ट जारी,समाजवादी पार्टी ने पदाधिकारियों की नई सूची जारी की.
➡️लखनऊ- गांव- गांव हर घर जल के सारथी बनेंगे छात्र,जल ज्ञान यात्रा के जरिए छात्र बनेंगे गवाह,जल जीवन मिशन के विकास कार्यों के गवाह बनेंगे छात्र,सबसे बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी में योगी सरकार,जल संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता के लिए अभियान,गांव,गली, मोहल्ले में जाकर छात्र मिशन की सफलता देखेंगे,नई पीढ़ी को तैयार करने की योगी सरकार की अनूठी पहल.
➡️देवरिया- देवरिया दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,देवरिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, 223 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास,पीएम के नेतृत्व में भारत का विकास- सीएम,सभी योजनाएं गरीबों तक पहुंची-सीएम योगी,पीएम के मार्गदर्शन में यूपी का विकास-सीएम,देवरिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण-सीएम,पहले देवरिया में मेडिकल कॉलेज सपना था-CM,54लाख परिवारों को आवास दिए गए- सीएम,यूपी में आज तेजी से विकास हो रहा – सीएम,आज पूरी दुनिया मोदी मॉडल देख रही- सीएम, हर जिले में स्टेडियम का निर्माण हो रहा-CM,देवरिया में फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा-CM,पैसा आज कोई कार्य में बाधा नहीं बन सकता-CM,विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं- CM, यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया-CM,यूपी का राजस्व कई गुना बढ़ चुका है- सीएम, पिछली सरकारों ने डकैती डाली थी- सीएम योगी, पिछली सरकारों ने चीनी मिलें बर्बाद की- सीएम,औने-पौने दामों पर चीनी मिलें बेची थी- सीएम.
➡️बुलंदशहर- यूपी लोक सेवा आयोग की थर्ड टॉपर, नम्रता सिंह थर्ड रैंक देखकर नहीं हुआ था नम्रता को यकीन,सफलता एक दिन का खेल नहीं- नम्रता,कई असफलताओं का सामना करना पड़ता है- नम्रता,यूपी पीसीएस में थर्ड रैंक की अपेक्षा नहीं थी- नम्रता,मैं परीक्षा के बाद फिर से तैयारी में लगी हुई थी- नम्रता,बिना गाइडेंस, बिना स्पेशल मैटीरियल पढ़े मिली सफलता,सोशल मीडिया सपने साकार करने में मदद कर रही- नम्रता,माता-पिता की सकारात्मक सोच की वजह से मुकाम- नम्रता.
➡️प्रतापगढ़- किशोरी का अपहरण करने का प्रयास,बोलेरो में जबरन बैठाने का आरोप,आरोपी युवक को दांत से काटकर चंगुल से छुड़ाया,शोर मचाने पर भागे आरोपी युवक,पड़ोसी युवक समेत तीन पर लगाया आरोप,शाम को घर के बाहर हुई घटना,किशोरी के पिता ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,कुंडा कोतवाली के हरनामगंज का मामला.
➡️मैनपुरी- रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण शिलान्यास,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया शिलान्यास,दो करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यकरण- मंत्री,निकाय चुनाव में हम ही जीतेंगे- मंत्री,NCERT में बदलाव बच्चों के भविष्य के लिए हुआ-मंत्री,सपा और बसपा की नूरा कुश्ती चलती रहती है- मंत्री,कस्बा कुरावली के रामलीला मैदान में आयोजन.
➡️जालौन- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का जालौन दौरा कल,12:00 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का करेंगे निरीक्षण,भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,करीब 2:00 बजे रानी लक्ष्मीबाई सभागार करेंगे समीक्षा बैठक,करीब 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.
➡️वाराणसी – अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या का मामला,पेशी के दौरान कोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़,आकांक्षा और समर सिंह दोनों के समर्थक पहुंचे थे,आकांक्षा के समर्थक समर सिंह को देख उग्र हुए,पुलिस ने समर सिंह के भीड़ से बचाते हुए निकाला,समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
➡️बाराबंकी- विवादित भूमि में एक पक्ष ने शुरू किया निर्माण कार्य,अतिक्रमण हटाने गई पुलिस, राजस्व टीम के सामने निर्माण ,अपनी भूमि पर कब्जा होता देख दूसरे पक्ष ने किया हंगामा,बवाल बढ़ता देख टीम मौके से हुई रवाना,पुलिस ने यथास्थिति बनाने बनाए रखने के दिए आदेश,न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है भूमि का मामला,कस्बा सुबेहा के मुख्य चौराहे का है मामला.
➡️हमीरपु-रहिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह के आगे बिवार पुलिस नतमस्तक,बिवार के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह बंडा का आतंक जारी,13 बीघा खेत में खड़ी फसल को जबरन काट ले गया हिस्ट्रीशीटर, महेंद्र और उसके गुर्गे काट ले गए फसल,पुलिस के मना करने के बाद भी फसल काट कर ले गए,पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा और दबंग गुर्गे फसल काटते रहे,पीड़ित किसान मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लगाएगा गुहार,हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह पैरोल पर जेल से छूट कर आया है, थाना बिवार इलाके का मामला.
➡️बलिया- थाना दिवस पर DM-SP ने लोगों की सुनी समस्या,राजस्व संबंधित समस्याओं के लिए टीम को निर्देश दिया,डीएम ने पुलिस और राजस्व टीम को निर्देश दिया ,दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोई कार्रवाई करें- DM,बांसडीह कोतवाली अंतर्गत थाना दिवस हुआ संपन्न.
➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या का मामला,आरोपी सिंगर समर सिंह को जेल भेजा गया,आरोपी सिंगर समर सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में,आरोपी समर सिंह को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया,आकांक्षा दुबे की मौत मामले में समर सिंह से होगी पूछताछ.
➡️फर्रुखाबाद – गैस सिलेंडर में लगी आग गृहस्थी का सामान राख,गैस सिलेंडर चेक करते समय लगी भीषण आग ,घर का सामान नगदी समेत लाखों का नुकसान,भीषण आग पर ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू,शमशाबाद के इमादपुर थमरई गांव का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,दोनों में से एक 25 हजार के इनामी भी है ,पुलिस ने तीन मोबाइल,नशीला सामन बरामद ,थाना कादरीगेट क्षेत्र में हुई गिरफ़्तारी.
➡️प्रयागराज- एमएनआईटी का 19वा दीक्षांत समारोह सम्पन,दीक्षांत समारोह में 1603 छात्रों को बांटी गई डिग्री,लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए शामिल.
➡️बिजनौर- बस और ट्रक की टक्कर में बाइक आई जद में,बाइक पर सवार युवक ने तोड़ा दम,3 गम्भीर रूप से जख्मी सीएचसी में भर्ती,पुलिस और राहगीर स्थिति नियंत्रण करने में जुटे,थाना धामपुर के कालागढ़ रोड मार्ग की घटना.
➡️झांसी- दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ,अधिवक्ता भवन में बने चैंबर का उद्घाटन किया,प्रभारी मतदाता सम्मेलन में भी शामिल हुए डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया.
➡️फर्रुखाबाद – बसपा नेता के भाई,उनके साथी की संपत्ति कुर्क,2.21 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई,ढ़ोल बजबाकर भारी पुलिस बल क़े साथ संपत्ति कुर्क,अनुराग दुबे डब्बन,राशिद कुरैशी की संपत्ति कुर्क,थाना मऊदरवाजा के सामने का मामला.
➡️फिरोज़ाबाद – फिरोज़ाबाद क्लब में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मलेन,मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,कार्यक्रम में प्रबुद्धजन, पार्टी कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे,सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही- मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,जनता का पूरा विश्वास हमारी सरकार पर है- मंत्री
➡️हापुड़- बिजली विभाग की लापरवाही से गेहूं की फसल में राख,किसान को लाखों रुपए के नुकसान की आशंका,खड़ी फसल में आग लगने से किसान का परिवार सदमे में,बिजली विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहा है किसान,हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा जंगल का मामला.
➡️मिर्जापुर- अंतराज्यीय शराब तस्कर गैंग का खुलासा, 60 लाख कीमत की 1100 पेटी शराब बरामद, बिहार राज्य में सप्लाई के लिए जा रहा ट्रक, महंगे दामों पर बिहार में बेची जाती थी शराब, तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार नेटवर्क पता लगाने में जुटी पुलिस,पड़री थाना क्षेत्र का मामला.
➡️हरदोई- जमीनी रंजिश में युवक को मारी गई गोली, मामा- भांजे में चल रही थी पुरानी रंजिश,समाधान दिवस पर राजस्व टीम पहुंची थी गांव,राजस्व टीम पहुंचने पर दोनों पक्षों में हुआ विवाद,गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हुआ,हरपालपुर थाना क्षेत्र के खमहौरा गांव की घटना.
➡️सुल्तानपुर-लेखपाल राममूर्ति वर्मा के बेटे अंकित ने किया कमाल,यूपी पीसीएस में अंकित ने हासिल की 29वीं रैंक,एसडीएम के पद पर हुआ अंकित का चयन,अंकित को शुभकामना देने वालों का लगा तांता,चयन होने पर अंकित माता-पिता को दे रहे श्रेय,नगर कोतवाली के पांचोपीरन निवासी हैं अंकित.
➡️इटावा- बीजेपी विधायक और शिवपाल यादव में नोकझोंक,सहकारी समिति चुनाव के नामांकन के दौरान झड़प,बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया- शिवपाल यादव में नोकझोंक,दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर लगाए आरोप,नामांकन को प्रभावित करने के लगाए आरोप,भाजपाई सपा प्रत्यशियों को नामांकन नहीं करने दे रहे-शिवपाल.
➡️कानपुर- एक का शांत नहीं हो पाया दूसरे दारोगा जी वायरल,सेक्स रैकेट में दरोगा जी को मिलती स्पेशल सर्विस,व्हाट्स ऐप चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल,महीना देने के साथ-साथ नई लड़कियां करवायी जाती उपलब्ध,दरोगा जी की संरक्षण में चल रहे 4 सेक्स रैकेट- सूत्र,थाना जाजमऊ और चकेरी क्षेत्र में चल रहे 4 सेक्स रैकेट-सूत्र.
➡️बरेली- ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, NH-24 हाइवे पर हुआ भीषण हादसा,फतेगंज पश्चिमी के औंध गांव की घटना.
➡️रूड़की – सड़क हादसे में एक युवक की मौत,ई- रिक्शा में सवार था युवक,जुगाड़ वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर,भट्टे पर काम करता था मृतक युवक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंगलौर कोतवाली के मार्ग का मामला.
➡️ऋषिकेश- मस्तराम घाट पर नदी में डूबा एक युवक,SDRF की टीम ने शव को किया बरामद,तीन दोस्त सोनीपत से घूमने आए थे,घाट पर नहाते समय पैर फिसलने से हादसा.
➡️दिल्ली- दिल्ली NCR में CNG सस्ती हुई, IGL ने CNG के दाम में कटौती की, दिल्ली NCR में CNG 5.97 रुपये/किलो सस्ती हुई, दिल्ली में CNG का दाम 73.59 प्रति किलो हुआ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा,गाज़ियाबाद में CNG 77.02 रुपये/किलो,CNG की नई कीमत कल सुबह 6 बजे से लागू होगी l
यह भी पढ़े
Ravindra Jadeja become 6th bowler to Pick third time three wicket haul against mumbai indians
सिधवलिया की खबरें ः थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन
मशरक की खबरें ः कवलपुरा यादव टोला में लगी भीषण आग,30 घर जले
मशरक की खबरें ः कवलपुरा यादव टोला में लगी भीषण आग,30 घर जले