Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Punjab Kings (PBKS) Probable XI: आईपीएल 2023 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया जाएगा। दोनों की भिड़ंत शाम साढ़े सात बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। यह टूर्नामेंट का 14वां और दोनों टीमों का तीसरा मैच है। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब जहां जीत के रथ पर सवार है तो वहीं एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को पहली जीत की तलाश है।
हैदराबाद में फेरबदल की संभावना
हैदराबाद को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टीम ने मार्कराम की गैर मौजूदगी में पहला मैच भुवनेश्वर के नेतृत्व में खेला, जिसमें उसे राजस्थान के हाथों 72 रन से हार मिली। वहीं, मार्कराम के कमान संभालने के बाद एसआरएच को लखनऊ ने 5 विकेट से शिकस्त दी। ऐसे में एसआरएच आज के मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कई फेरबदल कर सकती है।
एसआरच अनमोलप्रीत सिंह की जगह अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर आजमा सकती है। अनमोल ने लखनऊ के सामने 26 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन की विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एंट्री हो सकती है। उन्हें अब्दुल समद के स्थान पर अवसर मिल सकता है। समद ने पिछले मैच में नाबाद 21 रन बानए। इनके अलावा आदिश राशिद की जगह मार्को जानसेन को मौका मिल सकता है।
रबाडा जलवा बिखेरने के लिए तैयार
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज पंजाब टीम से जुड़ चुके हैं। रबाडा के आने से पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण का दमखम और बढ़ जाएगा। रबाडा को जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के स्थान पर उतारा जा सकता है। बता दें कि पीबीकेएस के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने हाल ही में कहा था कि रबाडा हैदराबाद मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को लेकर संशय बरकरार है। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान को हराया है और अब उसकी नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अनमोलप्रीत सिंह/अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद/हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुर्रन, हरप्रीत बराड़, सिकंदर रजा/कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।