ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। हालांकि, जीटी के फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह राशिद खान टॉस के लिए मैदान पर उतरे। बता दें कि हार्दिक की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह केकेआर के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है। जीटी ने हार्दिक की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को अंतिम एकादश में चुना है। टॉस के बाद कार्यवाहक कप्तान राशिद ने कहा, ‘हार्दिक थोडे़ बीमार हैं और टीम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। हार्दिक के स्थान पर शंकर को शामिल किया गया है।” इसके अलावा, राशिद ने कहा, ”पिच फ्रेश लग रही है। उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाने और उसका बचाव करने में कामयाब होंगे। बतौर टीम हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।”
दूसरी ओर, केकेआर की प्लेइंग इलेवन में दो फेरबदल देखने को मिले हैं। कोलकाता ने तेज गेंदबाज टिम साउदी और बल्लेबाज मनदीप सिंह की जगह लॉकी फॉर्ग्यूसन और एन जगदीशन को शामिल किया है। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि मौसम और परिस्थितियों के चलते हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे। मुझे लगा कि डिफेंड करना आसान हो सकता है। हमारे दिमाग में था कि पहले बल्लेबाजी करना ठीक होगा ताकि हमारे स्पिनर दूसरे हाफ में पिच से मदद हासिल कर सकें। लेकिन अब हमारी पहले बॉलिंग है तो कोई बात नहीं।
गुजरात-कोलकाता का प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फॉर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।