ग्राम कचहरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर 29 छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के ग्राम कचहरी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पंचायत के 29 छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। ग्राम कचहरी के सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय द्वारा आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनक्रर्ता बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि समाज के विकास में बालिका शिक्षा बहुत जरूरी है।
इसलिए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए। युवाओं को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक एवं चरित्र निर्माण पर जोर देना चाहिए।उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने तथा जीवन में ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । आयोजित समारोह में छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।
मौजूद गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम समाज एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर उसमें निखार लाने का कार्य करता है। घंटों चले इस समारोह का मंच संचालन हरिशंकर भगत एवं शिक्षक विवेकानंद पांडेय ने किया। समारोह में उपसरपंच रक्षा देवी, पैक्स अध्यक्ष पेंटर सिंह, पप्पू सिंह,सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सेतु भारतम योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है?
ग्लोबल वार्मिंग के साथ अल-नीनो का प्रभाव
भारतीय सेलेब्रिटीज का बिजनेस हब बन रहा दुबई,कैसे?
भारतीय सेलेब्रिटीज का बिजनेस हब बन रहा दुबई,कैसे?