ऐप पर पढ़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर अपनी काबिलियत का जबर्दस्त नमूना पेश किया है। उन्होंने इस मर्तबा जो कमाल किया, वो बेहद हैरतअंगेज था। रिंकू ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात टाइटंटस (जीटी) के खिलाफ आतिशी मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर में उस वक्त अकेले दम पर मैच पलटा, जब केकेआर के लिए जीत लगभग असंभव नजर आ रही थी। केकेआर और जीटी की रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर हुई और यहां रोमांच का अलग ही लेवल दिखा।
रिंकू ने दनादन 5 सिक्स ठोके
बता दें कि जीटी ने केकेआर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। वेंकटेश अय्यर (40 गेंदों में 83) ने शानदार पारी खेली लेकिन वह 16वें ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं, जीटी के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर केकेआर की परेशानी बढ़ा दी। उन्होंने आंद्रे रसेल (2), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर (0) जैसे प्लेयर को अपने जाल में फंसाया। गुजरात के 7 विकेट 155 के कुल स्कोर पर गिर गए, जिसके बाद मुश्किल हालात में रिंकू ने मोर्चा संभाला।
रिंकू धीरे-धीरे केकेआर की पारी को आखिरी ओवर तक ले गए। यश दयाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी। उमेश यादव (नाबाद 5) ने पहली गेंद पर सिंगल निकाला और स्ट्राइक रिंकू के पास आ गई। रिंकू ने इसके बाद अगली पांच गेंदों पर दनादन 5 छक्के ठोके और नामुमकिन लग रही जीत को मुमिकन बना डाला। रिंकू 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। उन्होंने उमेश के साथ आठवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की। केकेआर ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।
देखें वीडियो…
गेल, तेवतिया, जडेजा के क्लब में रिंकू
रिंकू तूफानी बल्लेबाजी करने के बाद एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। वह आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले चौथे प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले यह कमाल ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल, राहुल तेवतिया और रविंद्र जडेजा ने अंजाम दिया। गेल और जडेजा ने 2021 जबकि तेवतिया ने 2020 में ऐसा किया।