मशरक की खबरें : पेड़़ से लटका मिला युवक का शव
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के ब्राहिमपुर नहर पर पेड़ से युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह लटके हालत में बरामद किया। युवक का शव लाल छींटदार गमछे से बने फंदे से लटका पाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वही घटनास्थल से शव के पास साइकिल और पाकेट में मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना दी
गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। मृतक के पाकेट से मिले मोबाइल फोन से जांच-पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान खैरनपुर गांव निवासी जयकिशुन राम का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई हैं। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बाजार पर भूजा खाने गया था उसके बाद पता नहीं चल पाया रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा सुचना मिली। मृतक अविवाहित हैं और उसको तीन भाई और दो बहन हैं
14 अप्रैल को मनाई जाएगी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
देश का पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर धूमधाम से मनाई जाएगी। देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मौके पर आयोजन समिति में अम्बेडकर लोक सेवा समिति के अध्यक्ष रधीर कुमार मांझी और पूर्व मुखिया ललन मांझी ने बताया कि 14 अप्रैल को
अलग-अलग गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है वही सभी गांवों से जुलूस लखनपुर गोलम्बर पर पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जहां जागरुकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को बाबासाहेब के कामों के बारे में बताया जाता है।इसके साथ ही बाबासाहेब के कामों को आगे बढ़ाते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने की भी अपील की जाती है। इस दिन नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों का जागरुक किया जाता है।
यह भी पढ़े
ग्राम कचहरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर 29 छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
सेतु भारतम योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है?
जी-20 में हम कुछ ऐसा करें की वह यादगार बन जाये
स्वतंत्रता के बाद भारत के विकास में पांच महानायक
स्वतंत्रता के बाद भारत के विकास में पांच महानायक