ऐप पर पढ़ें
पड़ोसी की 1100 मुर्गियों को डराकर मारने के आरोप में कोर्ट ने एक शख्स को दोषी पाते हुए जेल की सजा सुनाई है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि चीन में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए घिनौनी हरकत की थी। बदले की आग में जल रहे शख्स ने पड़ोसी के चिकन फार्म में घुसकर मुर्गियों को ऐसा डराया कि उनकी मौत हो गई। वे एक-दूसरे को मारने लगे और भगदड़ और मारपीट में 1100 मुर्गियों की जान चली गई।
घटना चीन की बताई जा रही है। पड़ोसी की 1100 मुर्गियों को मारने वाले शख्स की पहचान उसके उपनाम गू से हुई है। चाइना डेली के मुताबिक, गु का अपने पड़ोसी झोंग से अप्रैल 2022 को हुई एक घटना को लेकर विवाद चल रहा था। झोंग ने बिना गु की अनुमति के उसके पेड़ों को काट दिया। इससे गू काफी गुस्सा हो गया था और बदला लेना चाहता था।
बदला लेने के लिए की घिनौनी हरकत
चाइना डेली के अनुसार, गु बदले की आग में जल रहा था। एक दिन मौका पाकर वह पड़ोसी झोंग के चिकन फार्म में घुस गया और फिर मुर्गियों को डराने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल किया। जिससे वे एक दूसरे को मारने लगे। टॉर्च की रोशनी से मुर्गियां घबरा गईं और भगदड़ मच गई। इस तरह कुचलकर उनकी मौत हो गई।
दो दिनों तक चला टॉर्चर
गु ने पहले दिन चिकन फॉर्म में जाकर 460 मुर्गियां मारी। उसे इस हरकत के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस के आदेश पर उसने झोंग को 3,000 युआन (35,734 रुपये) का भुगतान किया। जिससे झोंग के प्रति गू की नाराजगी और भी तीव्र हो गई। वह बदला लेने के लिए और तड़पने लगा। एक बार फिर वह मौका पाकर चिकन फॉर्म में गया और ठीक पहले बार की तरह इस बार उसने 640 मुर्गियों को मार डाला।
चीनी अधिकारियों का अनुमान है कि 1,100 मृत मुर्गियों की कीमत लगभग 13,840 युआन (1,64,855 रुपये) थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट के आदेश पर उसे छह महीने की सजा सुनाई गई। मध्य चीन के हुनान प्रांत के हेंगयांग काउंटी की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि गू ने जानबूझ कर झोंग को संपत्ति का नुकसान पहुंचाया। गु को सजा इसलिए कम दी गई क्योंकि कोर्ट ने माना कि उसे अपने अपराधों के लिए पश्चाताप है।