IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap race interesting 3 foreign players included in top 5 in both tables

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे आईपीएल 2023 के ऑरैंज और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिल रहा है। अब तक सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जो खिलाड़ी टॉप 5 में हैं, उनमें 3-3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

मौजूदा समय में आईपीएल 2023 की ऑरैंज कैप शिखर धवन के सिर पर सजी हुई है, जिन्होंने रविवार की रात पंजाब किंग्स के लिए नाबाद 99 रनों की पारी खेली, जो इस टूर्नामेंट के इस सीजन की सबसे बड़ी पारी थी। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों में 225 रन बना लिए हैं। वे पहले खिलाड़ी हैं, जो 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ हैं। उनके खाते में 189 रन हैं। 

IPL 2023 Points Table: कोलकाता ने लगाई लंबी छलांग, गुजरात को हुआ भारी नुकसान

आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का है। उन्होंने अब तक 3 पारियों में 158    रन बनाए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर 152 रन बनाकर चौथे पायदान पर विराजान हैं। इस लिस्ट में तीसरे विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स हैं, जिन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 3 मैचों में 139 रन बनाए हैं। वे लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 

IPL 2023 ऑरैंज कैप

225 रन – शिखर धवन

189 रन – ऋतुराज गायकवाड़

158 रन – डेविड वॉर्नर

152 रन – जोस बटलर

139 रन – काइल मेयर्स

वहीं, आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो यहां गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान का कब्जा है, जो 8 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड को मिले हैं। चहल ने 3 और वुड ने 2 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर 6 विकेटों के साथ रवि बिश्नोई और इतने ही विकेटों के साथ अल्जारी जोसेफ पांचवें पायदान पर हैं। 

आईपीएल 2023 पर्पल कैप

8 विकेट – राशिद खान

8 विकेट – युजवेंद्र चहल

8 विकेट – मार्क वुड

6 विकेट – रवि बिश्नोई

6 विकेट – अल्जारी जोसेफ 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!