RCB vs LSG Playing XI: आईपीएल 2023 का 15वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी ने अब तक एक मैच जीता है, जबकि एलएसजी दो मैच जीत चुकी है। आरसीबी फिर से अपनी मेजबानी में मुकाबला जीतना चाहेगी। यही कारण है कि सभी की निगाहें फिर से विराट कोहली पर होंगी। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए।
सबसे पहले बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की, जो दो में से एक मैच हार गई है। ये पिछला ही मैच था। ऐसे में कप्तान फाफ डुप्लेसिस बदलाव करने की जल्दबाजी नहीं करेंगे। वैन पर्नेल टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन अभी उनको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी ओवरशीज खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। हालांकि, आरसीबी के मिडिल ऑर्डर को ध्यान देना होगा। टीम पिछले मैच में मध्य क्रम की नाकामी की वजह से हारी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
गब्बर’ ने दिल जीतकर हासिल कर लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखते रह गए ये 2 दावेदार
लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो टीम अच्छी लय में है। क्विंटन डिकॉक टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन उन्हें किस खिलाड़ी की जगह मौका दिया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी। माना जा रहा है कि मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि लखनऊ के पास पर्याप्त गेंदबाजी के विकल्प हैं। इसके अलावा के गौतम और अमित मिश्रा में से कोई एक फिर से टीम में जगह बना सकता है। इसके अलावा बाकी टीम सेम होगी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई