Rinku Singh hit 5 sixes with Nitish Rana bat KKR vs GT 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ जिस बल्ले से लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई वह असल में उनके कप्तान नितीश राणा का था जिन्होंने काफी हिचक के बाद उन्हें यह दिया था। केकेआर की पारी की अंतिम पांच गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने यश दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपनी टीम को यादगदार जीत दिलाई।

क्या तुषार देशपांडे ने किया रोहित का अपमान, ये बयान हो रहा है वायरल

राणा ने रविवार को जीत के बाद कहा, ‘यह बैट मेरा है (जिसका इस्तेमाल रिंकू ने किया) और (इस सीजन में) मैंने दोनों मैच इसी बैट से खेले। मैंने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले साल के आखिरी चार या पांच मैच इसी बैट से खेले।’ उन्होंने कहा, ‘आज (रविवार को) मैंने अपना बल्ला बदला। रिंकू ने मेरा बैट मांगा। मैं शुरुआत में अपना बैट नहीं देना चाहता था लेकिन कोई यह बैट उठा लाया (ड्रेसिंग रूम से)।’

केकेआर के कप्तान ने टीम के ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘मुझे अहसास था कि वह यह बैट चुनेगा क्योंकि यह उठाने में काफी अच्छा लगता है और मेरे वजन के हिसाब से यह बैट हल्का है। अब यह बैट रिंकू का है, मेरा नहीं।’ केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने भी शानदार बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह की सराहना की।

यार ने ही लूट लिया घर… रिंकू-दयाल की पुरानी चैट पर फैन्स ने लिए मजे

पंडित ने कहा, ‘कोच, क्रिकेटर, फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट के मेरे 43 साल के करियर के दौरान मैंने इससे पहले सिर्फ दो पारियां देखी थी। एक में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में छह छक्के जड़े थे और दूसरी में जावेद मियांदाद ने दुबई (शारजाह) में अंतिम गेंद में छक्का जड़ा था। इसके बाद मैं तुम्हें (रिंकू को) देख रहा हूं।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!