लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। मैच के दौरान उन्होंने मार्क वुड की तेज तर्रार गेंद पर ऐसा दनदनाता छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें, बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
WTC की रणनीति NCA में होगी तैयार, जल्द जुटेगा भारतीय सपोर्ट स्टाफ
पारी की शुरुआत से ही विराट कोहली आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए मार्क वुड की दूसरी गेंद पर उन्होंने जगह बनाते हुए सामने की ओर चौका लगाया, इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच दनदनाता हुआ छक्का लगाया। इस गेंद पर वुड ने अपनी स्पीड बढ़ाई थी और 148.9 Kmph की गति से गेंद फेकी थी। कोहली को रफ्तार से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने शानदार शॉट लगाया।
PCB चीफ नजम सेठी का बयान बाबर आजम के लिए अल्टीमेटम तो नहीं, कहीं छिन ना जाए कप्तानी?
बता दें, केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं। लखनऊ की टीम में मार्क वुड की रोमारियो शेफर्ड की जगह एंट्री हुई है। फाफ डु प्लेसिस ने वेन पार्नेल और महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज