ऐप पर पढ़ें
भारत में 5G स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है और मिडरेंज से लेकर बजट सेगमेंट्स तक दमदार 5G फोन लॉन्च हो रहे हैं। चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अब इस ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए दो धांसू स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च कर दिए हैं। Vivo T2 5G स्मार्टफोन को 90Hz AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप जैसे धांसू फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
कंपनी अपने नए Vivo T2x को सबसे सस्ते 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन के तौर पर लेकर आई है और इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले पैनल के अलावा 50MP डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों ही नए डिवाइसेज को 20,000 रुपये से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और ये दोनों ही दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।
टॉप-5 बजट स्मार्टफोन्स जिनमें मिलती है जबर्दस्त बैटरी, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू; देखें लिस्ट
Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशंस
सस्ते वीवो डिवाइस में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है। इस फोन में रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 दिया गया है। Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB रैम मिलती है और इसकी 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप में 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh बैटरी मिलती है।
कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी
Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G की कीमत और ऑफर्स
भारत में Vivo T2 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रम से 18,999 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Vivo T2x 5G को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रम से 12,999 रुपये; 13,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ इन फोन्स पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।