ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus अपने लोकप्रिय OnePlus Ace 2 मॉडल का एक स्पेशल वेरियंट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि OnePlus Ace 2 Special Lava Red वेरियंट को 17 अप्रैल को शाम 7 बजे होने वाले इवेंट में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इस डिवाइस को कंपनी अपनी होम-कंट्री चीन में लॉन्च करने वाली है और ग्लोबल लॉन्च या भारत में इसे रीब्रैंड करके रिलीज किए जाने से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
नए लावा रेड वेरियंट के की-फीचर्स की बात करूं तो इसके रियर पैनल पर खास वीगन लेदर वाला रेड कलर का फिनिश देखने को मिलेगा, जो इसे बेहद अनोखा और स्टाइलिश लुक देगा। सामने आया है कि इस फोन को इकलौते 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत रेग्युलर वेरियंट जितनी ही हो सकती है। चीन में इस फोन का रेग्लुयलर वेरियंट 3,499 युआन (करीब 47,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
भारत आ रहा है वनप्लस का सबसे स्पेशल फोन, बृहस्पति ग्रह से प्रेरित है डिजाइन
ऐसे हैं OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज मार्केट में उपलब्ध OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले 2772×1240 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है, जो 120Hz तक हाई रिफ्रेश-रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 1450nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसपर Asahi Glass AGC की सुरक्षा मिलती है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
OnePlus के सस्ते इयरबड्स पर मिल रहा है डिस्काउंट, भारत में शुरू हो गई सेल
वनप्लस का स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसके रियर पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और भारत में यह फोन OnePlus 11R के तौर पर रीब्रैंड करके पेश किया गया है।