ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से पिछले सप्ताह भारत में नया बजट फोन OnePlus Nord CE 3 Lite लॉन्च किया गया था, जिसकी आज 11 अप्रैल को पहली सेल थी। दोबर 12 बजे शुरू हुई फोन की पहली सेल में इस फोन को इतने सारे ग्राहकों ने खरीदा कि चंद घंटों में ही इसका पूरा स्टॉक खत्म हो गया। कंपनी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और ग्राहकों से शुक्रिया कहा है।
भारतीय मार्केट में अपने प्रीमियम हार्डवेयर और OxygenOS के साथ ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस देने के चलते वनप्लस के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, नए स्मार्टफोन में तो कम कीमत में 108MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 8GB रैम, Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही वजह है कि ग्राहक लंबे वक्त से इसकी सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
OnePlus का स्पेशल लावा रेड फोन मचाएगा धूम, अगले हफ्ते लॉन्च को तैयार
कंपनी ने ट्वीट में दी इसकी जानकारी
वनप्लस इंडिया ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि नए OnePlus Nord CE 3 Lite का स्टॉक 12 बजे सेल शुरू होने के चंद घंटे बाद ही खत्म हो गया। हालांकि, अगर पहली सेल में आप यह फोन खरीदने से चूक गए तो निराश होने की जरूरत नहीं है और इसकी अगली सेल 12 अप्रैल को होने वाली है। यानी कि कल इस फोन का स्टॉक वापस आ जाएगा।
यहां से अब भी खरीद सकते हैं आप
भले ही OnePlus Nord CE 3 Lite की पहली सेल खत्म हो गई हो लेकिन अगर आप अगली सेल का इंतजार नहीं करना चाहते तो नजदीकी ऑफलाइन वनप्लस ऑथराइज्ड स्टोर या फिर एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर यह फोन खरीद सकते हैं। बता दें, डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 21,999 रुपये में मिल रहा है।
सस्ते OnePlus इयरबड्स पर पहली सेल में ही डिस्काउंट, यहां से खरीद लें
Nord CE 3 Lite के स्पेसिफिकेशंस
नए नॉर्ड स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देगा और इसकी 8GB रैम को वर्चुअल रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP मेन लेंस के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले 5G फोन की 5000mAh बैटरी को 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।