रघुनाथपुर के शहीद मैदान पर पड़ी अतिक्रमणकारियो की टेढ़ी नजर, मैदान पर अवैध कब्जे की हुई शुरुआत
सरकारी जमीन पर दुकान लगाने वालों से कुछ रंगबाज वसूलते है किराया
सबकुछ जानकर प्रशासन है चुप.इस चुप्पी को क्या समझा जाय ?
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में अतिक्रमणकारियो की हिम्मत दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.रघुनाथपुर बाजार स्थित शहीद मैदान पर भी अतिक्रमणकारियो की अब टेढ़ी नजर पड़ गई है.मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे की शुरुआत भी हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर के कुछ शहीदों के ठेकेदारों को कुछ धन किराये के रूप में देने की बात पर ही ये अतिक्रमण सम्भव हुआ है.अन्यथा शहीदों को सम्मानित करने वाले विरोध करते और इस कब्जे की जानकारी प्रशासन को देते जो वे नही किए।
रघुनाथपुर बाजार में दूर दराज के गांवों से आकर गरीब गुरबा सरकारी जमीन पर ठेला व गुमटी लगाकर रोजी रोजगार करते है उनसे बाजार के रंगबाज किराया वसूलते है.रघुनाथपुर यात्री प्रतीक्षालय, अस्पताल मोड़,गांधी नगर,बस स्टैंड व चिकन मंडी सहित अन्य जगहों पर सरकारी जमीन से किराया वसूलने वाले लोग है।
ऐसा नही है कि इनसब बातों से स्थानीय प्रशासन अनजान है.सब कुछ जानते हुए चुप रहने की आखिर क्या मजबूरी है प्रशासन की।ये जनता की समझ से बाहर है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के निखतिकलां में दरवाजे से बाइक चोरी
नई शिक्षक नियमावली के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक
सलमान खान को धमकी देनेवाले नाबालिग को कोर्ट ने बाल सुधार गृह भेजा, मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान