अगलगी की घटना में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव में सोमवार की रात अगलगी की हुई घटना में सुभाष बांसफोड़ का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया . बताया जाता है कि सोमवार की रात 11 बजे अचानक घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया .आग की तपिश देख झोपड़ी में सो रहे सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी .घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अन्यथा आसपास के घरों को भी आग अपनी आगोश में ले लेता .मंगलवार को जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद की एवं हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया .
ज्योतिबा फुले की जयंती मनायी गयी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मुड़वा गांव में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनायी गयी .कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला .वक्ताओ ने कहा कि ज्योतिबा फुले गरीबो एवं दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्षरत रहे .बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ उन्होंने लोगो को जागरूक किया .उनकी जीवनी एवं आदर्शो से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए .समारोह में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,
अनुज कुमार दास , पूर्व मुखिया अनिल कुमार , पूर्व जिलापार्षद रामनारायण यादव ,कुमोद कमल , बिजेंद्र चौहान ,राजेश चौहान, अखिलेश कुमार, संजय सम्राट सहित अन्य उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
पत्रकार मनीष कश्यप को मिला सोनू सूद का साथ, बॉलीवुड एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात
चैता के दुगोला कार्यक्रम में लोकगायकों के गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता
जदयू 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूम धाम से मनायेगा : अल्ताफ
नई नियुक्ति नियमावली में नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त समायोजन करें सरकार : सुजीत कुमार