महेन्द्रपुर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संस्थागत प्रसव का हुआ विधिवत शुभारंभ

महेन्द्रपुर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संस्थागत प्रसव का हुआ विधिवत शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

क्षेत्र की जनता को नज़दीकी अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध: विधायक
गर्भवती महिलाओं के लिए अब गांव में ही संस्थागत प्रसव की हुई शुरुआत: सिविल सर्जन
सकारात्मक परिणाम के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण: एमओआईसी

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):


ज़िला मुख्यालय से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ कराने के उद्देश्यों को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में बेहतर तरीके से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। परमानंदपुर पंचायत के महेन्द्रपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव पीड़ा से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित जीएनएम एवं एएनएम द्वारा इसकी सेवा बहाल की गई है। जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय खेमका एवं सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख मीणा देवी, पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एमओआईसी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार, एचडब्ल्यूसी के जीएनएम अशोक यादव, एएनएम सुशीला देवी, पुष्पलता, विभा, रेणु एवं प्रीति, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक और डीपीएचओ सनत गुहा, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता मदन बाबू एवं सुभाष यादव सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 

क्षेत्र की जनता को नज़दीकी अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध: विधायक
पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि क्षेत्र की जनता को हर तरह की सुख सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से महेन्द्रपुर गांव स्थित एचडब्ल्यूसी में सुरक्षित प्रसव को लेकर इसका शुभारंभ किया गया है। लगभग 20 हजार की आबादी को इस अस्पताल से भरपूर लाभ मिलेगा। क्योंकि इसके पूर्व गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल या नज़दीक अस्पतालों में जाकर प्रसव कराना पड़ता था लेकिन अब इससे छुटकारा मिल गया है। सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुख सुविधाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया है। प्रशिक्षित चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा नर्स की प्रतिनियुक्ति कराई जा चुकी है। स्थानीय प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शल्य चिकित्सा सहित उचित परामर्श, उपचार एवं विभिन्न प्रकार की जांच के साथ दवाओं का वितरण प्राथमिक तौर पर सुनिश्चित किया जाता है।

गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए अब गांव में ही संस्थागत प्रसव की हुई शुरुआत: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले महेन्द्रपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आसपास की गर्भवती महिलाओं को गांव में ही शत प्रतिशत संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए प्रसव की शुरूआत की गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्थानीय अस्पताल में संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को लेकर प्रथम तिमाही के दौरान गर्भवती महिलाओं की पहचान के अलावा गर्भवती महिलाओं की चौथी प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराना सबसे अहम मुद्दा होता है। क्योंकि जब तक सभी चारों एएनसी जांच पूरी नहीं होगी तब तक संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराने की बात बेमानी होती है।

सकारात्मक परिणाम के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण: एमओआईसी
पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने संस्थागत प्रसव की सेवा बहाल होने के बाद बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत परमानंदपुर, विक्रमपुर, गौरा, अंदेली, भटगावां, महेन्द्रपुर गांव सहित आसपास के इलाकों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा से जल्द ही छुटकारा मिलना शुरू हो गया है। क्योंकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श लगातार दिया जाता है। बता दें स्थानीय क्षेत्रों में इनलोगों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है।

यह भी पढ़े

पत्रकार मनीष कश्यप को मिला सोनू सूद का साथ, बॉलीवुड एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात

चैता के दुगोला कार्यक्रम में लोकगायकों के गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता

जदयू 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूम धाम से मनायेगा : अल्ताफ

नई नियुक्ति नियमावली में नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त समायोजन करें सरकार : सुजीत कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!