ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस (डीसी) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय खराब वक्त से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2023 में जहां एक तरफ सूर्या का बल्ला खामोश है तो तूसरी तरफ वह मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए। सूर्या फील्डिंग के दौरान घायल हुए। उनकी आंख बाल-बाल बची। वह अक्षर पटेल का कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे। एमआई और डीसी की टक्कर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई। टॉस हाकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 पर सिमट गई।
सूर्यकुमार के चोटिल होने की घटना जेसन बेहरेनडॉर्फ द्वारा डाले गए 17वें ओवर में घटी। अक्षर ने ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का मारने का प्रयास किया लेकिन डीप में फील्डिंग कर रहे सूर्या ने दौड़कर कैच पकड़ने की कोशिश की। गेंद उनके से हाथ से छूट गई और सीधे उनके मुंह पर आंख के करीब जाकर लगी। वह फौरन नीचे बैठ गए और दर्द से काफी परेशान नजर आए। इसके बाद, सूर्या पवेलियन लौट गए। उनकी जगह रमनदीप सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे।
दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (47 गेंदों 6 चौकों की मदद से में 51) के अलावा अक्षर पटेल ने अर्धशतकी पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। वॉर्नर की तुलना में अक्षर ने तेज गति से रन जुटाए। अक्षर ने 25 गेंदों का सामाना करने के बाद 54 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। अक्षर की पारी का अंत बेहरेनडॉर्फ ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर किया। उन्होंने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अरशद खान को कैच धमाया।