ऐप पर पढ़ें
रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme GT Neo5 SE की ताबड़तोड़ सेल हुई है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस फोन को लॉन्च किया था। फर्स्ट सेल में इसे यूजर्स का जबर्दस्त प्यार मिला और पहले ही दिन इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गए। कंपनी ने कहा कि इस धमाकेदार सेल की बदौलत यह फोन GT Neo सीरीज का बेस्ट सेलिंग डिवाइस बन गया है। कंपनी का यह फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 24 हजार रुपये) है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1450 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 2160Hz की हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग भी दी गई है। रियलमी का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
मस्क के ट्वीट ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन, 20 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 100 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कंपनी का यह शानदार फोन दो कलर ऑप्शन- फाइनल फैंटेसी और एक्सट्रीम ब्लैक में आता है।
(Photo: twitter/Abhishek yadav)