CSK vs RR Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी हैं। आज किसी एक टीम को तीसरी जीत मिलेगी तो किसी एक टीम को दूसरी हार का सामना करना होगा। यही कारण है कि ये मैच ज्यादा दिलचस्प होगा, क्योंकि ये चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाना है। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सबसे पहले बात करते हैं मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की, जो कुछ बदलावों के साथ उतरेगी। मोइन अली की वापसी संभव है और श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षणा की भी टीम में वापसी हो गई है। उनको भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। ऐसे में अंबाती रायुडू और सिसांदा मागला को बाहर बैठना होगा। मिचेल सैंटनर अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे, क्योंकि चेन्नई की पिच पर स्पिनर कारगर साबित होती है। दीपक चाहर की जगह राजवर्धन हंगरगेकर को मौका मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश थीक्षणा और तुषार देशपांडे।
फिर बन रहा है मुंबई इंडियंस के IPL चैंपियन बनने का संयोग, आप भी जानें
वहीं, अगर बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो कप्तान संजू सैमसन बदलाव करने से बचेंगे, क्योंकि टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। हालांकि, नंबर चार पर अब तक देवदत्त पडिक्कल फ्लॉप रहे हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाने की संभावना है। इसके अलावा बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। मुरुगन अश्विन को मौका मिलने की उम्मीद है। ऐसे में संदीप शर्मा को बाहर बैठना होगा। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर को देखते हुए किसी एक को मौका मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा/एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल