भगवा ध्वज दिखाकर राजन जी महाराज के श्रीरामकथा प्रचार रथ को किया गया रवाना
श्रीराम कथा की तैयारी जोरो पर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से 2 मई से 10 मई तक होने वाले श्रीराम कथा के प्रचार रथ को सीवान गांधी मैदान से भगवा ध्वज दिखाकर बुधवार रवाना किया गया।
प्रचार रथ को डा0 विनय कुमार शर्मा, डा0 रामेश्वर कुमार, प्रेमशंकर सिंह, रूपेश कुमार, नीरज शर्मा, धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह, नंद कुमार द्विवेदी, डा0 विजय कुमार पांडेय, वृज मोहन प्रसाद, डा0 राकेश कुमार तिवारी ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
प्रचार रथ अभी नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों को श्रीराम कथा के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। समिति के महामंत्री डा0 राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंडों में प्रचार गाड़ी जाएगी और जन जन को इस कथा में भाग लेने की सूचना देगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। शहर में जगह-जगह तोरण द्वार,होर्डिंग, पोस्टर, बैनर लगाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने के लिए झारखंड, उतरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ आदि प्रदेशों से श्रद्धालु नौ दिन कथा सुनने के लिए सीवान आ रहे हैं जिसकी सूचना कमेटी को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रति दिन शाम पांच बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा होगी।
यह भी पढ़े
Entertainment News Live: पत्रकार से मारपीट मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, HC ने खारिज किया मामला