ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस सीजन की पहली जीत नसीब हो ही गई। लगातार दो मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए यह जीत बहुत अहम है। मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा रहे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। मैच के बाद कप्तान रोहित ने तिलक से बातचीत की, जिसका वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया है।
दिल्ली ने अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड को किया मजबूत, 25वीं बार हुआ ऐसा
रोहित शर्मा ने इस दौरान तिलक से कुछ सवाल किए। रोहित शर्मा इस इंटरव्यू के दौरान हैदराबादी टोन में तिलक से बात करते नजर आए। रोहित ने पूछा, तिलक कैसा फीलिंग आ रहा है, मैच जीतकर ऐसा? तिलक ने कहा, ‘बहुत अच्छा फीलिंग है भैया। मैं ये सोच रहा था ये कि मैं लास्ट ईयर से वेट कर रहा था, कि कब आपके साथ बैटिंग करने का मौका आएगा, तो इस बार मौका मिल गया।’
तिलक ने आगे कहा, ‘तो मैं सोचा जितना इसका फायदा उठा सकता हूं, उठा लूं। आपके साथ पार्टनरशिप करने में एकदम ही मजा आता है। तो बचपन से ड्रीम था, तो अभी बैटिंग आई तो सोचा…’ तिलक के इतना बोलने पर ही रोहित ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘अरे बस कर यार…’
विराट vs रोहित का स्ट्राइक रेट, भोगले के ट्वीट पर फैन ने उठाया सवाल
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 71 रनों पर पहला विकेट गंवाया। ईशान किशन 31 रन बनाकर आउट हुए और तिलक वर्मा कप्तान रोहित का साथ देने क्रीज पर आए। दोनों ने स्कोर 139 रनों तक पहुंचाया। तिलक ने 29 गेंद पर 41 रनों की अहम पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा 45 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।