ऐप पर पढ़ें
शाओमी का एक महंगा फोन Xiaomi 13 Pro इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Xiaomi 13 सीरीज को तीन मॉडल – Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite के साथ लॉन्च किया था। शाओमी फैन फेस्ट में शाओमी 13 प्रो 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं डील के बारे में सबकुछ…
भारत में Xiaomi 13 Pro की कीमत
Xiaomi 13 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। शाओमी फैन फेस्ट के दौरान, यह मॉडल 71,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर मिलेगा। लेकिन इसके अलावा, कंपनी मौजूदा Xiaomi और Redmi यूजर्स को लॉयल्टी डिस्काउंट दे रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 69,999 रुपये हो गई है। यह ऑफर पूरे अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। फोन को दो कलर वैरिएंट- सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक में पेश किया गया है।
Xiaomi 13 Pro में क्या है खास
डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जो 12GB तक रैम के साथ आता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 को बूट करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का 1-इंच सोनी IMX989 प्राइमरी लेंस, 50-मेगापिक्सेल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है। लीका-ब्रांडेड कैमरों से लैस, डिवाइस में डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच होल कटआउट है, जिसमें 75 मिमी फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 32 मेगापिक्सेल लेंस शामिल हैं।
फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट भी शामिल है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है।