Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 यूपी की प्रमुख खबरें ः  लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण  - श्रीनारद मीडिया

 यूपी की प्रमुख खबरें ः  लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण 

यूपी की प्रमुख खबरें ः  लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ यूपी डेस्कः

➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष  सतीश  महाना ने कहा कि जब 1991 में पहली बार चुनाव जीतकर राजनीति के क्षेत्र में आया तो सबसे पहले श्रद्धेय लालजी टंडन जी ने ही मेरे सिर पर अपना हाथ रखा और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। राजनीति के क्षेत्र में उनसे पुत्रवत वात्सल्य का भाब का हमेशा मिला।
श्री महाना आज राजधानी स्थित कालीचरण डिग्री कालेज परिसर में बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वर्गीय लालजी टंडन की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थें।

श्री महाना ने कहा कि टंडन जी आज हम सब के बीच नहीं हैं पर उनकी बातें और उनकी यादें हम सब लोगों को राजनीति का रास्ता दिखाने का काम करती हैं। उनके बारे में मिनटों में नहीं बल्कि घंटों  में उनसे जुड़ी स्मृतियों को बताया जा सकता है। महाना ने कहा कि पार्टी के प्रति उनका समर्पण भाव बताने की आवश्यकता नहीं है। उनका कार्यकर्ताओं से कितना प्रेम व्यवहार था यह सभी को मालूम है। हमेशा कार्यकर्ताओं के हितों की चिंता करते थें। यहीं नहीं अधिकारियों से काम कैसे कराया जाता है। यह बात भी वह अच्छी तरह से जानते थें।

श्री महाना ने कहा कि जब वह नगर विकास मंत्री थे और उनके साथ राज्य मंत्री का दायित्व निभाने का अवसर मिला था। तो उस दौर में उन्होंने गरीबों के लिए पंाच रुपए रोज पर आवास की एक योजना बनवाई थी। जिस पर अधिकारियों को बड़ा आश्चर्य हुआ था। लोगों के मन में भी इस बात की कल्पना नहीं थी। पर इस योजना को मूर्त रूप देने का काम किया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनका समाज के प्रति समर्पण कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रति चिंता का भाव हमेशा रहता था। मुझे याद है जब कार्यकर्ता का हर जगह निराशा मिलती थी तो वह सीधे टंडन जी के पास ही आता था और वह विपरीत परिस्थितियों में सहायता और सहयोग का काम करते थें। अगर वह किन्हीं परिस्थितियों में कार्यकर्ता को डांट देते थे तो माना जाता था कि अब उस कार्यकर्ता का काम पक्का हो जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व जल शक्ति महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता  उपस्थिति थें।

 

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ के कोविड संक्रमण पर निर्देश, प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में- सीएम, कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना जरूरी है-सीएम योगी, कोविड से बचाव के लिए बढाएं जागरूकता- सीएम, बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग भीड़भाड़ से बचें-सीएम, अप्रैल में अब तक 0.65% रही पॉजिटिविटी दर-सीएम, हर जिले में कोविड हॉस्पिटल एक्टिव करें ICCC-सीएम, अस्पतालों में अनिवार्य हो मास्क का प्रयोग- सीएम, मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराएं कोविड किट-सीएम l

➡️डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

➡️ अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2023-24 के लिए परिसर एवं संघटक महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतुु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर स्नातक, परास्नातक, बी0वोक0, पी0जी0 डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 09 अप्रैल से आॅनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2023 निर्धारित की विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के साथ चार संघटक महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। स्नातक व परास्नातक, बी0वोक0, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के साथ परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों एमएड, बीपीएड, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा के साथ अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर के संचालित पाठ्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट आरएमएलएयू इंट्रेंस डाॅट इन पर अपलोड कर दिया गया है।

➡️लखनऊ- जल्द महापौर टिकट की सूची जारी करेगी सपा,समाजवादी पार्टी ने इन नामों पर बनाई सहमति,4 महानगरों में इन नामों पर लग सकती है मुहर,वाराणसी मेयर के लिए लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा का है नाम,लखनऊ से अमरीश पुष्कर की पत्नी विजयलक्ष्मी पुष्कर,अयोध्या से जय शंकर पांडे को सपा दे सकती है टिकट,गोरखपुर से काजल निषाद को मिल सकता है टिकट.

➡️लखनऊ- नगर निगम ने सभी 110 वार्ड की लिस्ट जारी की. मतदान केंद्र,मतदान स्थल की लिस्ट चस्पा की गई, नगर निगम ऑफिस में लिस्ट चस्पा की गई, हर वार्ड के मतदान स्थल,मतदान केंद्र की डिटेल जारी, नामांकन केंद्र के बाहर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया, त्रिलोक नाथ हॉल में मेयर प्रत्याशी कर रहे नामांकन.

➡️लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग ने RLD को दी इजाजत, आरएलडी को चुनाव लड़ने की मिली इजाज़त, RLD का राज्य निर्वाचन में प्रदेश पार्टी का दर्जा बरकरार, राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं किया रिव्यू, हैंडपंप चुनाव निशान पर लड़ेंगे आरएलडी प्रत्याशी.

➡️लखनऊ- 2 दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी, कल अमेठी पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अम्बेडकर जयंती,समरसता भोज में हिस्सा लेंगी, कल सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री, सड़क मार्ग से शाहगढ़ के हरिहरपुर गांव पहुंचेंगी.

➡️लखनऊ- बीकेटी सीएससी पहुंची डीजी प्रशिक्षण डॉ अनीता दीक्षित, संचारी रोग अभियान को लेकर साढामाऊ में किया निरीक्षण, घर-घर जाकर स्वच्छता सफाई को लेकर जाना हाल, गर्मी से बचाव को लेकर ग्रामीणों से की जन चर्चा, एसीएमओ डॉ बैसवार, एसीएमओ डॉ सोमनाथ रहे उपस्थित, डीएमओ रितु श्रीवास्तव, सीएससी अधीक्षक रहे मौजूद.

➡️लखनऊ- रहीमाबाद में रेलवे ट्रैक पर युवती का मिला शव,पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज,पुरानी रंजिश में बेटी की हत्या की जताई आशंका,दुबग्गा में एक हॉस्पिटल में काम करती थी युवती,रेलवे ट्रैक पर क्षति विक्षत हालत में मिला था शव,रहीमाबाद के मुड़ियारा गांव की थी मृतक युवती.

➡️लखनऊ- राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान, सपा के साथ मिलकर लड़ेंगे नगर निकाय चुनाव-अनिल , सपा-RLD गठबंधन के उम्मीदवारों की जल्द घोषणा-अनिल, RLD हैंडपम्प के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी चुनाव-अनिल दुबे, राज्य निर्वाचन आयोग में RLD राज्य रार्टी में रजिस्टर्ड-दुबे, आयोग में RLD का हैंडपंप है रजिस्टर्ड चुनाव चिन्ह-अनिल, RLD के चुनाव चिन्ह हैंडपंप पर कोई संशय नहीं-अनिल.

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में कसी कमर, निकाय चुनाव 700 सीटों को जीतने का लक्ष्य, अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश, सभी सीटों पर भरपूर तरीके से मेहनत करें-अखिलेश, 760 में से 700 सीटें जीतने की कही बात, पूरी मेहनत से निकाय चुनाव लड़े कार्यकर्ता-अखिलेश.

➡️लखनऊ- बीकेटी सीएचसी पहुंची डीजी प्रशिक्षण डॉ अनीता दीक्षित,संचारी रोग अभियान को लेकर साढामाऊ में किया निरीक्षण,घर-घर जाकर स्वच्छता सफाई को लेकर जाना हाल,गर्मी से बचाव को लेकर ग्रामीणों से की जन चर्चा,एसीएमओ डॉ बैसवार, एसीएमओ डॉ सोमनाथ रहे उपस्थित, डीएमओ रितु श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक रहे मौजूद.

➡️लखनऊ- यूपी STF ने 2 शराब तस्करों को किया अरेस्ट, मिनी ट्रक से 299 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, STF ने अभियुक्त राम बाबू,इन्द्रपाल सिंह को पकड़ा, रेलवे क्रॉसिंग कल्याणपुर कानपुर से हुई गिरफ्तारी.

➡️वाराणसी- सपा नेता ओपी सिंह के होटल पर वीडीए की कार्रवाई,ओपी सिंह के होटल आद्रिका रेजीडेंसी पर कार्रवाई,होटल का नक्शा पास न होने के कारण हुई कार्रवाई,वीडीए द्वारा 31 मार्च को दिया गया था नोटिस,नोटिस के बाद कार्रवाई के लिए होटल पहुंची वीडीए टीम,होटल संचालक द्वारा वीडीए से मांगा जा रहा समय,वाराणसी से मेयर पद के प्रबल दावेदार हैं ओपी सिंह,लगभग 12 साल पहले करवाया गया था होटल का निर्माण,वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर का मामला.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद से जुड़ी खबर,अतीक का काफिला प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा,कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज पहुंचा माफिया अतीक अहमद,कल CJM कोर्ट में अतीक अहमद को किया जाएगा पेश,पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में दाखिल करेगी अर्जी,अतीक का भाई अशरफ भी पहुंचेगा नैनी जेल,कल सुबह दोनों को सीजेएम कोर्ट में किया जाएगा पेश.

➡️जालौन- प्रशासन, खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग पर की गई कार्रवाई, 24 से अधिक ओवरलोड गाड़ियों पर की कार्रवाई, एसडीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारी को किया तलब, कालपी अभिषेक कुमार ने अधिकारी को किया तलब, एआरटीओ उमेश के समय पर न पहुंचने पर लगाई फटकार, कालपी कोतवाली के आटा-इटौरा NH27 का मामला.

➡️उन्नाव- दबंगों से परेशान होकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, बुजुर्ग के खेत और घर पर दबंगों ने किया कब्जा, न्याय न मिलने पर बुजुर्ग ने गांव में किया आत्मदाह , बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से झुलसा, पुलिस ने बुजुर्ग को जिलाअस्पताल में कराया भर्ती, माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव का मामला.

➡️मेरठ- बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर बड़ा एक्शन, मीट फैक्ट्री में रखा 40 हजार किलो मीट किया गया नष्ट, फैक्ट्री में रखे मीट के सैंपल फेल होने के बाद किया नष्ट, सालों से बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में हो रही थी अवैध पैकेजिंग, मजिस्ट्रेट की निगरानी में गड्ढा में मीट को दबाया गया, अवैध फैक्ट्री में याकूब कुरैशी एंड फैमिली पर दर्ज है केस, याकूब अभी भी जेल में बंद, 2 बेटे, पत्नी जमानत पर बाहर, थाना खरखोदा के अल फहीम मीट फैक्ट्री का मामला.

➡️उन्नाव- दबंगों से परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्मदाह का किया प्रयास, बुजुर्ग के खेत और घर पर दबंगों ने किया कब्जा, न्याय न मिलने पर बुजुर्ग ने गांव में किया आत्मदाह, बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से झुलसा, पुलिस ने बुजुर्ग को जिलाअस्पताल में कराया भर्ती, माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव का मामला.

➡️वाराणसी – भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड का मामला, पुलिस को मिली आरोपी समर सिंह की रिमांड, पुलिस को 5 दिन की रिमांड की मिली स्वीकृति, 13 से 17 अप्रैल तक पुलिस को मिली कस्टडी रिमांड, सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट ने दिया आदेश, आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में आरोपी है समर सिंह.

➡️वाराणसी- प्रेमी युगल का गंगा में उतराया मिला शव , दोनों ने एक साथ गंगा में लगाई थी छलांग, दोनों ने गंगा में कूद की थी आत्महत्या, प्रेमी युगल का शव दो दिनों से ढूंढ रही थी पुलिस, लंका थाना के विश्व सुंदरी पुल से लगाई थी छलांग, परिजनों के विरोध से नाराज प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡️हरदोई- घर में मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने बुआ पर हत्या करने की जताई आशंका, एसपी, एएसपी, सीओ पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, पुलिस ने तहरीर लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई-SP, अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का मामला.

➡️गोंडा – निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री का बयान, सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री अनिल राजभर का बयान, संगठन, सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी- अनिल, चुनाव में बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी दी- अनिल, बीजेपी का कोई अकेले मुकाबला नहीं कर सकता- अनिल, हम लोग जमीन पर काम करने वाले लोग- अनिल, बीजेपी उम्मीदवारों की एकतरफा जीत होगी- अनिल.

➡️बागपत- 3 दबंगों ने महिला के खेत में जुताई का किया प्रयास, दबंगों ने खड़ी फसल को नष्ट करने का प्रयास किया , विरोध करने पर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, बालैनी थाना के डौलचा गांव के जंगल का मामला.

➡️अमरोहा – प्रशासन का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी, गोकशी, गैंगस्टर के आरोपी की 28.91 लाख की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने आरोपी के मकान, कृषि भूमि को किया कुर्क, राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, ग़जरौला थाना क्षेत्र के पपसरा खादर गांव का मामला.

➡️बागपत- 3 दबंगों ने महिला के खेत में जुताई का किया प्रयास, दबंगों ने खड़ी फसल को नष्ट करने का प्रयास किया, विरोध करने पर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, बालैनी थाना के डौलचा गांव के जंगल का मामला.

➡️बलिया – महिला ने लेखपाल, पेशकार पर लगाए आरोप, दाखिल खारिज में आपत्ति हटाने को मांगे 20 हजार, महिला ने लिखित शिकायत DM को सौंपी, DM ने सहायक चकबंदी अधिकारी को सौंपी जांच, बलिया के बेल्थरा रोड तहसील का मामला.

➡️महराजगंज- 4 लाख 40 हजार भारतीय करेंसी के साथ 2 शातिर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सरहद पर दो शातिर हुए गिरफ्तार, आचार संहिता के दौरान रुपये ले जाने पर लगी रोक, 2 लाख से अधिक रुपये ले जाने पर लगी है रोक, आयकर विभाग की टीम कर रही है जांच पड़ताल, भारत-नेपाल सरहद के सोनौली बॉर्डर से बरामद हुए रुपये.

➡️अयोध्या- चाचा-भतीजी के रिश्तो पर लगा कलंक, चाचा ने अयोध्या कैंट में ट्रेन से कटकर दी जान, भतीजी को जीआरपी ने लिया कस्टडी में, सीतापुर के रहने वाले हैं चाचा भतीजी, चाचा पर भतीजी को भगाने का केस है दर्ज, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 की घटना.

➡️हरदोई – संडीला तहसील के अंतर्गत नहीं हुआ कोई नामांकन, निकाय चुनाव के दूसरे दिन नहीं हुआ नामांकन, संडीला नगर पालिका परिषद के 112 फार्म की बिक्री, कछौना नगर पंचायत के 30 फार्म बिक्री, बेनीगंज नगर पंचायत के 42 फार्म बिक्री, संडीला तहसील में चल रही नामांकन प्रक्रिया.

➡️बलिया – नाबालिग का शव मिलने से सनसनी , 3 दिन पहले नाबालिग घर से हुआ था गायब, परिजनों ने थाने पर जाकर दी थी तहरीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम, इंस्पेक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, सुखपुरा थाने के हनुमागंज गांव का रहने वाला था युवक.

➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी आग, तेज हवा के झोंकों से आग ने विकराल रूप लिया, आग की चपेट में आने से 5 मवेशी जिंदा जले, आग में 10 हजार नगदी समेत लाखों का नुकसान, फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का मामला.

➡️आगरा – पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, गिरोह का एक सदस्य अभी भी है फरार, थाना ताजगंज में हुई 3 चोरियों का खुलासा, भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद.

➡️उन्नाव- खेत गई किशोरी से हुआ दुष्कर्म, दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में कराया भर्ती, मां ने पुलिस थाने में दी तहरीर, पुलिस ने युवक पर मुकदमा किया दर्ज, अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.

➡️सुल्तानपुर- जयसिंहपुर एसडीएम संजीव यादव की बड़ी लापरवाही, गंभीर बीमार लेखपाल रामजन्म वर्मा को नहीं किया रिलीव, तबादले के सवा महीने बाद भी नहीं किया गया था रिलीव, आज सुबह बीमार लेखपाल रामजन्म वर्मा की हुई मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान लेखपाल रामजन्म की मौत, पूर्व डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर हुआ था तबादला, जयसिंहपुर तहसील से सदर हुआ था लेखपाल का तबादला.

➡️हरदोई- अचेत अवस्था में पाए गए बालक की हुई मृत्यु, परिजनों ने लगाया बुआ पर गंभीर आरोप, छत से गिरा कर हत्या करने का लगाया आरोप, बालक के सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए , दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- SP, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या का कारण- SP, हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र की घटना.

➡️बलिया – दिवंगत छात्र नेता का शव लेकर छात्र पहुंचे कॉलेज, हेमंत यादव का शव लेकर सैकड़ों छात्र पहुंचे कॉलेज, जुलूस के दौरान आरोपियों को फांसी दो के लगाए नारे , जुलूस के साथ ASP के साथ कई थानों की फ़ोर्स मौजूद, TD कॉलेज में सभी छात्र 2 मिनट का रखेंगे मौन, कोतवाली अंतर्गत छात्र नेता की बैट मारकर हुई थी हत्या.

➡️सीतापुर- 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत से लगी आग,बाइक के टकराने के बाद शार्ट सर्किट से लगी आग,बाइक पर सवार 2 लोग आग की चपेट में आकर झुलसे,सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,मानपुर थाना इलाके में हुआ हादसा,पुलिस मौके पर मौजूद.

➡️बिजनौर- संदिग्घ परिस्थितियों में दुल्हन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस की टीम मौके पर, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, थाना नूरपुर के रामनगर इलाके का मामला.

➡️कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में लगी आग, आग से 4 बीघा फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू, रसूलाबाद क्षेत्र के थानापुरवा गांव का मामला.

➡️कन्नौज- पुलिस ने 9 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त आपराधिक मुकदमों में चल रहे थे वांछित,वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, कन्नौज की तिर्वा कोतवाली का मामला.

➡️सहारनपुर- बिजली लाइन टूटकर गिरने से फसल में लगी आग, 12 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की .

➡️अयोध्या- अयोध्या नगर निगम में कुल 60 वार्ड, 174975 पुरुष मतदाता,157315 महिला मतदाता, निगम में 91 मतदान केंद्र, 279 मतदेय स्थल, अयोध्या नगर निगम है सामान्य सीट, अयोध्या में 11 मई को होगा मतदान.

➡️अमरोहा- बाइक सवार से 4 युवकों ने की लूट, दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप, 2500 नगदी लूट कर युवक हुए फरार, 3 घंटे में पुलिस ने लुटेरों को किया अरेस्ट, थाना देहात क्षेत्र के पचौकरा का मामला.

➡️बदायूं – तहसीलदार के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जाति प्रमाण पत्र के नाम युवक से ली 300 रुपए की रिश्वत, दातागंज तहसीलदार के यहां तैनात है बाबू राजेश , बाबू राजेश का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.

➡️हरदोई- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर साइकिल सवार की हुई मौत, कछौना कोतवाली के मतुआ के पास हादसा.

➡️अमेठी- तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी साइड से टक्कर, कार सवार ड्राइवर हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में, जायस कोतवाली के काजिमगंज के पास का मामला.

➡️कानपुर- घाटमपुर में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घाटमपुर के अरखारी गांव का मामला.

➡️फ़िरोज़ाबाद- आप पार्टी ने राज कुमारी वर्मा को बनाया प्रत्याशी, नगर निगम मेयर पद के लिये बनाया पार्टी ने प्रत्याशी, आप पार्टी यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ने की विधिवत घोषणा, अध्यक्ष पंकज अवाना ने की विधिवत घोषणा.

➡️देहरादून- केंद्र वित्त पोषित योजना ए-हेल्प का शुभारंभ , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में हुए शामिल, महिलाओं को पशु सखी के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा, 24 पशुसखियों को ई हेल्प किट देकर CM ने किया सम्मानित , ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा, पशु सखियां समन्वय बनाने का काम करेंगी-CM, पशु सखियां परेशानियों को आसान करेंगी- CM धामी, पशुपालकों को उत्पादन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा- CM धामी.

➡️बागेश्वर- खनन से काली मन्दिर का अस्तित्व संकट में, मां काली का शक्तिपीठ लगभग दो इंच खिसक गया, मंदिर के तल में दरार दिखने लगी, एक हिस्सा झुक रहा, रघुवीर सिंह माजिला ने सीएम को लिखा था पत्र, सीएम के आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया , डीएम अनुराधा पाल ने काली मंदिर का निरीक्षण किया, डीएम ने जेसीबी के प्रयोग पर रोक के आदेश दिए, जल्द ही भू वैज्ञानिकों से रिपोर्ट मांगी जाएगी-डीएम, काण्डा में है मां कालिका का प्रसिद्ध मंदिर.

➡️कोटद्वार- जंगल की आग में झुलसकर दो युवकों की मौत,जंगल की आग बुझाने के दौरान झुलसे थे युवक,दोनों युवक दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे,राजस्व टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए,चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा क्षेत्र की घटना.

➡️हल्द्वानी- जंगलों में अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई, तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ ने की बैठक, डीएफओ ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, अतिक्रमण को तत्काल चिन्हीकरण करने के निर्देश, वन विभाग में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, CM धामी लैंड जिहाद के अतिक्रमण को लेकर सख्त.

➡️हरिद्वार- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पति ने गृह कलेश में करी थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति यूपी के बदायूं से अरेस्ट, श्यामपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

➡️हरिद्वार – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत करवाई , अलग-अलग क्षेत्रों से 5 नशा तस्कर गिरफ्तार, 66 ग्राम स्मैक, कार, तराजू आरोपियों से बरामद , इंटरनेशनल मार्केट में स्मैक की कीमत 7 लाख, कोर्ट में पेश कर पांचों आरोपियों को भेजा जेल.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे, 100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे , पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 14,300 करोड़ रुपये, पीएम ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत करेंगे, असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे, पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र पर एक पुल की आधारशिला रखेंगे, प्रधानमंत्री रंग घर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखेंगे,. मेगा बिहू नृत्य देखेंगे जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार होंगे l

Leave a Reply

error: Content is protected !!