मनोज कुमार सिंह सीवान सेंट्रल को-अपरेटिब बैंक के अध्‍यक्ष पद पर हुए विजयी

मनोज कुमार सिंह सीवान सेंट्रल को-अपरेटिब बैंक के अध्‍यक्ष पद पर हुए विजयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नागेन्‍द्र मिश्रा लगातार चौथे बार उपाध्‍यक्ष पद पर हुए विजयी

शकुंतला देवी निदेशक, सामान्‍य महिला पद पर निर्विरोध हुई विजयी

अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू बाबा, निदेशक सामान्‍य वर्ग पद पर हुए विजयी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान सेंट्रल को-अपरेटिब बैंक के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, निदेशक पद के लिए बुधवार को नगर भवन में शातिपूर्ण मतदान हुए उसके पश्‍चात शाम चार बजे के बाद मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ। अध्‍यक्ष पद पर मनोज कुमार सिंह एवं  रामायण चौधरी के बीच सीधी लड़ाई में मनोज कुमार सिंह को 150 मत प्राप्‍त हुए जबकि रामायण चौधरी को मात्र 132 मत प्राप्‍त हुए। 18 मत से मनोज कुमार सिंह अध्‍यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

वहीं उपाध्‍यक्ष पद पर रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवलिया पैक्‍स अध्‍यक्ष नागेन्‍द्र मिश्रा व राजकिशोर सिंह उर्फ राजू बाबू के बीच सीधी टक्‍कर थी। नागेन्‍द्र मिश्रा को 132 मत प्राप्‍त हुए जबकि राजकिशोर सिंह राजू को मात्र 95 मत प्राप्‍त हुए। इसके साथ ही नागेन्‍द्र मिश्रा उपाध्‍यक्ष पद पर लगातार चौथे बार विजयी हुए।

निदेशक सामान्‍य वर्ग के पद पर अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू बाबा और कृष्‍णानंद द्विवेदी के बीच लड़ाई थी। जिसमें अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू बाबा को 138 मत प्राप्‍त हुए जबकि कृष्‍णानंद द्विवेदी को 101 मत प्राप्‍त हुए और अजय कुमार तिवारी 37 मत से विजयी हुए।

निदेशक सामान्‍य वर्ग महिला के पद पर करोम पैक्‍स अध्‍यक्ष शकुंतला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई। निदेशक के अन्‍य पद पर शिवशंकर यादव, लाल बाहदुर राम, नंद किशोर यादव भी विजयी  हुए।

भाजपा नेता मनोज सिंह के विजयी होने की सूचना मिलते ही गोपालगंज मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ गयी। कार्यकर्ता ढोल नगारे के साथ निकल कर खुशी का इजहार  किया। इस मौके पर गोरेयाकोठी विधायक देवेश कांत सिंह भी मनोज कुमार सिंह के साथ काफी संख्‍या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़े

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता -राजीव प्रताप रूडी

बाइक से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया,चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

संजय दत्त को KD के सेट पर लगी चोट, बम विस्फोट सीन के दौरान हुए घायल, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत

Leave a Reply

error: Content is protected !!