ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के 16वें सीजन में पूरी तरह फिट नजर नहीं आ रहे हैं। सीजन के शुरू होने से पहले ऐसी खबरें आई थी कि एमएस धोनी के घुटने में चोट है और वह शायद मौजूदा सीजन के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि धोनी ने जानबूझकर जोखिम उठाया और जारी सीजन में चार मैच खेले। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी की चोट ज्यादा बढ़ गई, जिसकी वजह से वह एक वीडियो में लंगड़ाते हुए भी नजर आए।
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखते हैं, लेकिन फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। धोनी का ही कमाल है कि मैच के दौरान सबसे ज्यादा संख्या में लोग उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए मोबाइल पर चिपके रहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान व्यूवरशिप ने जारी सीजन के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं। चेन्नई ने ट्वीट करके लिखा, ”एक योद्धा। एक अनुभवी। एक चैंपियन – द वन एंड ओनली!” धोनी का ये वीडियो देखकर फैंस भी काफी मायूस नजर आए। क्योंकि धोनी घुटने के दर्द होने के बावजूद टीम के लिए खेले और जीत के करीब पहुंचाया।
CSK vs RR 2023: हार-जीत से परे है धोनी और ध्रुव जुरेल का यह वीडियो, ये नहीं देखा तो क्या देखा
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है। फ्लेमिंग ने बुधवार को चेन्नई की राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन रन से करीबी हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ”वह (धोनी) घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो। इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है। उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है। वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं। उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था लेकिन सत्र से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी।”