ऐप पर पढ़ें
आईपीएल के 16वें सीजन पर भी पिछले सीजनों की तरह ही दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल 2023 ने कई पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। पहले 10 मैचों (8 दिन) के लाइव प्रसारण को 30.7 करोड़ दर्शकों ने देखा है, जोकि आईपीएल के इतिहास में अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या है। शुरुआती 10 मैचों के लिए वॉच टाइम 6230 मिनट रहा और ये भी आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मैच को कुल 5.6 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा।
टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार ने शुरुआती 10 मैचों में 6230 करोड़ मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया है। पहले 10 मैचों (8 दिन) के लाइव प्रसारण को 30.7 करोड़ दर्शकों ने देखा है, जिसका मतलब है कि पिछले आईपीएल संस्करण की तुलना में 23% अधिक दर्शकों ने इसे देखा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि इतनी संख्या में दर्शकों ने मैच देखा हो।
डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता ने कहा, ”हम टाटा आईपीएल 2023 के डिज्नी स्टार के प्रसारण को मिली जबरर्दस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं। शानदार ओपनिंग के बाद, व्यूअरशिप के आंकड़ों ने आईपीएल इतिहास में पहले 10 मैचों में के लिए (कोविड के समय को छोड़कर) रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए दूसरे सबसे बड़ी पहुंच और वॉच टाइम दर्ज कराया। शुरुआती मैच को टीवी पर 5.6 करोड़ लोगों ने देखा। आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे अधिक। एक ही समय में दर्शकों को एकत्रित करने में स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर आईपीएल की शक्ति को प्रदर्शित करता है।”
IPL 2023 : लसिथ मलिंगा के चलते एमएस धोनी आखिरी गेंद पर नहीं मार पाए छक्का, संदीप शर्मा ने खोला राज
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार रात बल्लेबाजी के लिये उतरे तब जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ को पार कर गयी, जो अब तक एक बार में दर्ज की गयी दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड है।दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग साझेदार जियो-सिनेमा ने पिछले सप्ताहांत पर शानदार शुरुआत की थी। पहले सप्ताहांत पर दर्शकों की संख्या ने पिछले पूरे सीजन के दौरान दर्शकों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। जियो-सिनेमा पर वीडियो रिकॉर्ड 147 करोड़ से अधिक बार देखे गये। जियो-सिनेमा पर प्रति मैच बिताया गया समय भी 60 फीसदी बढ़ गया है।