एक दजर्न मनचलों पर पाक्‍सों एक्‍ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी

एक दजर्न मनचलों पर पाक्‍सों एक्‍ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

यूपी के बाराबंकी पुलिस लाइन में आवासित पुलिस कर्मी की पत्नी व 15 वर्षीय पुत्री बाजार से सब्जी लेकर पुलिस लाइन स्थित आवास पर आ रही थीं तभी पुलिस लाइन के गेट के पास 10-12 लड़के इनको देख कर अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगे। पुलिस कर्मी की पत्नी ने जब फोन पर ये बात अपने घर में बतायी तो परिवारीजन मौके पर वहां आ गए तथा उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उक्त युवक पुलिस लाइन के गेट पर एकत्रित होने लगे तथा परिवारीजन के साथ मारपीट पर अमादा होकर गाली गलौज करने लगे, तभी पुलिस लाइन गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा उग्र युवकों की भीड़ को वहां से हटाया गया।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-427/2023 धारा 354/504/506/34 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम 1.सलमान 2. प्रियम जैन 3. यईया 4. मिसवा 5.राघव अग्रवाल 6. विकास 7. विवेक 8. दुर्गेश व 10-12 युवक अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसके बाद उग्र भीड़ पुलिस लाइन से पटेल तिराहा के पास मुरादाबादी बिरियानी की दुकान के पास आ गयी।

यातायात व्यवस्था हेतु पटेल तिराहा पर यातायात पुलिस कर्मियों की प्रतिदिन ड्यूटी रहती है तथा पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मुरादाबादी बिरियानी की दुकान व अन्य दुकानों के सामने सड़क पर वाहन पार्क करने से मना किया जाता है। मुरादाबादी बिरियानी दुकान के मालिक व उसके कुछ साथियों को इस बात पर आपत्ति रहती है इसी लिए योजनाबद्ध तरीके से कल दिनांक

12.04.2023 की शाम को मुरादाबादी बिरियानी पर कार्यरत व्यक्तियों व उनके साथियों द्वारा यातायात पुलिस में नियुक्त मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार पर मुफ्त में बिरियानी खाने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर मारा पीटा गया जिससे उक्त मुख्य आरक्षी को काफी चोटें आ गयीं जबकि जांच से पता चला कि उक्त मुख्य आरक्षी शुद्ध शाकाहारी है तथा मांस का सेवन नहीं करता है।

मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-426/2023 धारा 307/504/506/332/353/34 भादवि बनाम 1. दिलशाद 2. मो0 शहजाद 3. मुर्तजा व 3-4 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े

साहिब दरबार द्वारा  वार्षिक महोत्सव की तैयारी  शुरू

रघुनाथपुर : टेम्पु के तहखाने में छुपाकर ले जा रहे शराब को पुलिस ने पकड़ा.

भूमिका चावला के साथ एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे सतीश कौशिक, एक्ट्रेस से कही थी ये बात

डेविड धवन की हुई एंजियोप्लास्टी, पूरा परिवार रख रहा ख्याल, जानें अब कैसी है डायरेक्टर की तबीयत

एश्वर्या राय का खुलासा, बताया अपनी पूरी लाइफ में कब सबसे ज्यादा हुई थी इमोशनल, सलमान खान से नहीं है कनेक्शन

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को न्यायालय  एक साल की सजा सुनाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!