ऐप पर पढ़ें
शायद ही किसी दूसरी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने पहले फोन के जरिए दुनियाभर में वैसा नाम बनाया हो, जैसा कमाल Nothing ने किया है। कार्ल पेई की इस अमेरिकी टेक कंपनी ने केवल एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है और वह मिडरेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बन गया है। आप समझ गए होंगे कि हम Nothing Phone (1) की बात कर रहे हैं। इस फोन को अब बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
Nothing Phone (1) को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दिया गया है, जिसके चलते इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम रह जाती है। इस कीमत पर प्रीमियम फिनिश और पारदर्शी ग्लास वाला डिवाइस बेहतरीन डील है। नथिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पारदर्शी बैक पैनल और उसके अंदर मिलने वाला LED लाइट्स का Glyph इंटरफेस है। ये लाइट्स नोटिफिकेशन से लेकर रिंग इंडिकेटर की तरह काम करती हैं।
Nothing Phone 2 में मिलेगा धाकड़ 5G प्रोसेसर, कंपनी ने खुद कन्फर्म किया
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Nothing Phone (1)
Nothing Phone (1) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 37,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 23 पर्सेंट डिस्काउंट के चलते इसे 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Axis Bank Credit Card से भुगतान या EMI लेनदेन और Flipkart Axis Bank Credit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इस तरह फ्लैट डिस्काउंट 10,000 रुपये तक पहुंच जाता है।
EMI लेनदेन के बजाय Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। जो ग्राहक पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहते हैं, उन्हें 26,000 रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त छूट एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल सकती है। ध्यान रहे, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। Nothing Phone (1) को ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ढेरों नए फीचर्स लेकर आया Android 14, सबसे पहले इन फोन्स को मिलेगा अपडेट
ऐसे हैं Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Android 12 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलती है लेकिन हाल ही में Android 13 अपडेट दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी लेंस के साथ दूसरा 50 MP Samsung JN1 सेटअप डुअल कैमरा मॉड्यूल में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 4500mAh क्षमता वाली Nothing Phone (1) की बैटरी को 33W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देता है, जिससे आप दूसरे डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं।