Virender Sehwag furious at Shubman Gill slow innings vs Punjab Kings You will get a tight slap from cricket PBKS vs GT

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार रात गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, यह इस सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक था। मगर इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.73 का था जिस वजह से वह क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के निशाने पर आ गए। शुभमन गिल पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल माइलस्टोन के लिए उन्होंने अपनी पारी को धीमा किया जिस वजह से यह मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा। गिल ने अर्धशतक जड़ने के लिए 40 गेंदें ली, वहीं 50 रन पूरा करने के बाद उन्होंने अपने रनों की रफ्तार बढ़ाई और अगली 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। गिल को ऐसा करता देख भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि जहां आप अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोचते हैं तो वहीं आपको क्रिकेट से वापस थप्पड़ पड़ता है कि यार आप ऐसे नहीं खेल सकते।

मैच फिनिश करने के मामले में धोनी, दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ राहुल तेवतिया ने बनाया नया रिकॉर्ड

क्रिकेबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा ‘गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए हैं…वास्तव में 50 रन उनके कितनी गेंदों में पूरे हुए… मेरे हिसाब से उन्होंने 40-41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं। अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई है… अगर ये भी नहीं हुआ होता तो आखिरी ओवर में उन्हें 7 की जगह 17 रन चाहिए होते।’

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव नहीं..बल्कि ये खिलाड़ी है हरभजन सिंह की नजरों में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज

उन्होंने आगे कहा ‘तो मेरे हिसाब से ये मत सोचिए कि मैं अपने 50 रन बना लूं और ये मैच तो हमे जीत ही जाना है। ये क्रिकेट है…जहां आप अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोचते हैं तो वहीं आपको क्रिकेट से वापस थप्पड़ पड़ता है कि यार आप ऐसे नहीं खेल सकते… ऐसे नहीं सोच सकते। अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने 9 बॉल पर 17 रन बनाए…यहां उनका लगभग 200 का स्ट्राइकरेट था। वहीं जो उन्होंने 10-12 बॉल ली अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए, उस समय वो 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते तो उनका अर्धशतक 40-42 गेंदों की जगह 30-32 गेंदों में हो जाता। तो यहां बॉल भी बचती और रन भी जल्दी बनते।’

18.50 करोड़ के सैम कुर्रन पर भारी पड़ा राहुल तेवतिया का ये शॉट, रोमांच से भरा था आखिरी ओवर

बता दें, पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे, इस स्कोर को गुजरात की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल किया। गिल के आखिरी ओवर में आउट होने के बाद जरूर जीटी की धड़कने बढ़ी थी, मगर राहुल तेवतिया ने टीम को चौका लगाकर जीत दिलाई। गुजरात की यह चार मैचों में तीसरी जीत है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!