Shubman Gill should have been the Player of the Match Not Mohit Sharma feels Aakash Chopra

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में पिछले चार-पांच दिनों में सभी मैच आखिरी ओवर तक पहुंचे हैं और काफी करीबी भी रहे हैं। मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेले गए मैच में मेजबान पंजाब किंग्स को गुरुवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में ज्यादातर मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं, लेकिन यह मैच उनसे अलग था। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 154 रनों का ही टारगेट दिया था और जवाब में गुजरात टाइटन्स को 19.5 ओवर लग गए इस टारगेट तक पहुंचने में। गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 18 रन खर्चकर दो विकेट लिए थे। मोहित ने जितेश शर्मा और सैम करन को आउट किया था। आकाश चोपड़ा का मानना है कि मोहित शर्मा की जगह गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था। गिल ने 49 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी। दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन गिल के बल्ले से ही निकले थे।

बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर गिल ने संयम भरी पारी खेली और 19वें ओवर तक क्रीज पर टिके भी रहे। गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाई। गिल की बल्लेबाजी शुरुआत में भले ही धीमी रही, लेकिन बाद में जब रनों की जरूरत थी, तो उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले। गिल ने सात चौके और एक छक्का लगाया। जियोसिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आप उनके बल्ले से एकदम प्योर क्रिकेटिंग शॉट्स देखेंगे। पिच अच्छी थी, इसमें कोई शक नहीं है। आप एक बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे थे, यह भी सच बात है। जब भी आप उन्हें देखेंगे आपको लगेगा कि टी20 क्रिकेट में तकनीकी रूप से मजबूत होना भी अहम है।’

‘क्रिकेट से वापस थप्पड़ पड़ता है…’, गिल की पारी पर भड़के सहवाग

मैच फिनिश करने में धोनी, DK को पीछे छोड़ तेवतिया ने बनाया नया रिकॉर्ड

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘आप परफेक्ट क्रिकेट खेलकर भी सफल हो सकते हैं। विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ऐसा करते दिख रहे हैं। अगर प्लेयर ऑफ द मैच चुनने का निर्णय मुझे लेना होता, तो मैं शुभमन गिल को चुनता। वह इकलौते बल्लेबाज थे इस मैच में जिसने पचासा ठोका था।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!