सीवान में तीसरी बार को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने मनोज सिंह, 13 वोट से रामायण चौधरी को हराया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान के टाउन हॉल में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के मतदान के बाद मतगणना भी हो गई इसमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने रामायण चौधरी को 21 वोट से जीत हासिल की। चुनाव में जीत हासिल होने के बाद उन्होंने कहा कि जिसने वोट दिया जिसने नहीं दिया सभी को मैं आभार व्यक्त करता हूं । बैंक के साथ समितियों का विकास हमारी प्राथमिकता होगी। बताते चलें कि 21-12 -2006 से लेकर 20 दिसंबर 2011 तक वह सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे हैं।
बीच में प्रशासक बहाल होने के बाद फिर उनको 28 नवंबर 2012 से 26 नवंबर 2017 तक कॉपरेटिव बैंक का अध्यक्ष रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा बढ़त बनाए हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद को लेकर 288 मतदाताओं को वोट करना था। जिसमें 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 1 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। मनोज कुमार सिंह को 150 और रामायण चौधरी 137 वोट मिले।
अध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के दोनों पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी राजकिशोर सिंह, राजेश प्रसाद एवं राजेश कुमार उम्मीदवार थे। जबकि निदेशक में तीन निर्विरोध, दो पर नामांकन नहीं हुआ था। वहीं विभिन्न कोटि के शेष पदों पर चुनाव हुआ। गौर करने वाली बात है कि अध्यक्ष पद के लिए 289 में 288 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
7 प्वाइंट पर 7 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी थे तैनात
शहर के टाउन हॉल स्थित मतदान एवं मतगणना को लेकर बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं मतदाताओं को एक दरवाजा से प्रवेश एवं दूसरे से निकासी की व्यवस्था की गई थी। मतदान एवं मतगणना को लेकर 7 प्वाइंट पर 7 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।
जिला अतिथि गृह के सामने टाउन हॉल वाला तिमुहानी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरिया प्रणव कुमार गिरी एवं पंचायती राज पदाधिकारी सदर सतीश कुमार तिवारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को तैनात किया गया है। जबकि टाउन हॉल मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनगंज राकेश कुमार चौबे एवं राजस्व अधिकारी पचरुखी अनुभव राय के साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में हरेंद्र कुमार राम को प्रतिनियुक्त किया गया है था।
अतिथि गृह के सामने समर्थक जुटे
गोपालगंज मोड़ स्थित अतिथि गृह के सामने दोनों तरफ विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ रही। भीड़ को हटाने के लिए बीच-बीच में पुलिस पदाधिकारियों को मशक्कत भी करनी पड़ी। मतदान के समय तक सड़क की दोनों तरफ भीड़ रही। इसके बाद कुछ देर के लिए भीड़ हटी। फिर शाम को पांच बजते ही मतगणना शुरू होने के समय भीड़ एकत्र हो गई।
- यह भी पढ़े……………………….
- तीन जिलों के फरार कुख्यात अपराधियों को STF ने पकड़ा
- कैश के साथ अपराधियों ने लूटा था मोबाइल, लोकेशन ट्रैस कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
- अतीक को छुड़ाने की साजिश रच रहा था असद