तीन जिलों के फरार कुख्यात अपराधियों को STF ने पकड़ा
गया, समस्तीपुर और सीवान में कार्रवाई, डकैती के बाद से फरार था अपराधी बाघा नट
गया, समस्तीपुर और सीवान में कार्रवाई, डकैती के बाद से फरार था अपराधी बाघा नट
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरिसया‚ स्टेट डेस्कः
बिहार में फरार अपराधियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को तीन जिलों गया, सीवान और समस्तीपुर में STF ने कार्रवाई की। STF ने कार्रवाई करते हुए गया जिले के कुख्यात और फरार अपराधी उमेश पहलवान और उसके भाई ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है। यहां छापेमारी कर STF ने वांटेड अपराधी बाघा नट उर्फ आजाद नट को गिरफ्तार किया है।इधर, STF की टीम ने समस्तीपुर में कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, यहां से अपराधी रौशन को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी मूल रूप से बेगूसराय जिले के खुदावनपुर के नया नगर का रहने वाला है। पर ये आपराधिक वारदातों को दरभंगा में अंजाम दिया करता था।
उमेश टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था
उमेश पहलवान के पास से हथियार बरामद किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, 7 गोली, एक खोखा और कुछ रुपए बरामद किए। फिलहाल इस अपराधी को गया जिले के फतेहपुर थाना में 12 अप्रैल को दर्ज हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया गया है। STF के अनुसार, गया के अलग-अलग थानों में इन दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उमेश पहलवान का नाम गया जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था।
समस्तीपुर में रौशन गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई को STF की टीम ने समस्तीपुर में अंजाम दिया है। दरअसल, यहां से अपराधी रौशन को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी मूल रूप से बेगूसराय जिले के खुदावनपुर के नया नगर का रहने वाला है। पर ये आपराधिक वारदातों को दरभंगा में अंजाम दिया करता था। जबकि, वारदात को अंजाम देने के बाद छीपने के लिए समस्तीपुर में को अपना ठिकाना बना रखा था। दरभंगा जिले के टॉप-10 के अपराधियों में रौशन का नाम शामिल है। दरभंगा के विशनपुर इलाके में पिछले साल मई महीने में इसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से ही फरार चल रहा था। इसके अलावा दरभंगा में ही लूटपाट के दूसरे मामले में इसकी तलाश चल रही थी।
महाराजगंज में हुई तीसरी कार्रवाई
तीसरी कार्रवाई सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है। यहां छापेमारी कर STF ने वांटेड अपराधी बाघा नट उर्फ आजाद नट को गिरफ्तार किया है। ये कुख्यात मूल रूप से सारण जिले के दयालपुर का रहने वाला है। पिछले साल जनवरी महीने में इस अपराधी ने दरौंदा के चंदचौर ज्वेलरी शॉप में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की थी। लाखों रुपए के ज्वेलरी को लूट ले गए थे। इस वारदात के बाद से ही बाघा नट की तलाश चल रही थी। पर वो हाथ नहीं लग रहा था। मगर, STF ने जिम्मेवारी मिलते ही इसे धर दबोचा।
यह भी पढ़े
वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां जयंती मनाई गई