बेटी के घर आई महिला की हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना के बड़कागांव शेख टोली में गुरुवार के शाम बेटी के घर आई एक महिला का पट्टीदारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया । मृत महिला सारण जिले के नगर थाना छपरा के दहियावा दरगाह के स्व. नबी हुसैन की 65 वर्षीय पत्नी हुशना खातून थी। बताया जाता है की मृत महिला कुछ दिन पुर्व अपनी बेटी बड़कागांव के अजमेरी खातून के घर आई थी ।
इधर दो दिन पूर्व अजमेरी खातून एवं उसकी गोतनी संजीदा बेगम के बच्चो के विवाद में झगड़ा हो गया था । लोगो के प्रयास से झगड़ा शांत हो गया । गुरुवार के शाम मृतक की पुत्री अजमेरी खातून रोजा का सामान खरीदने बाजार चली गई । शाम में जब वह घर लौटी तो अपनी मां को नही पाकर खोजबीन शुरू की ।
जब उसकी मां नही मिली तो उसने रोना चिल्लाना शुरू किया । रोने की आवाज सुन जब पड़ोसी उसके घर की ओर आना शुरू किए तो उन्हें देख उसकी गोतनी शेख इल्ताफ की पत्नी संजीदा बेगम एवं उसकी छोटी बहन सारण जिले के मढ़ौरा थाना के जलालपुर निवासी नूर आलम की पुत्री शबनम खातून भागने लगी ।
ग्रामीणों ने दोनो को पकड़ लिया । जब ग्रामीणों ने उसका घर का दरवाजा खोला तो पाया कि उसके कमरे में महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले संजीदा बेगम एवं उसकी बहन शबनम खातून को गिरफ्तार कर लिया ।
इस मामले में मृतक की पुत्री अजमेरी खातून के आवेदन पर संजीदा बेगम , शबनम खातून तथा सोनवर्षा के गोलू शेख पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार दोनों महिला आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
सीवान में तीसरी बार को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने मनोज सिंह, 13 वोट से रामायण चौधरी को हराया
तीन जिलों के फरार कुख्यात अपराधियों को STF ने पकड़ा