विभिन्न संस्थाओं में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर खैरवां मुसहर टोली के नया प्राथमिक विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह व हेमनारायण साह सहित अन्य गण्यमान लोगों ने बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समतामूलक समाज के पक्षधर थे। वहीं हेमनारायण साह ने कहा कि अंबेडकर साहब के बताए मार्ग पर चलकर वंचित समाज का विकास किया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता मुखिया पति मूरत मांझी ने की तथा संचालन अवधेश पटेल ने किया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, डॉ. सुमन कुमार सिंह, मुकेश कुमार सुमन आदि ने संबोधित किया । वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने की नसीहत दी।
यह भी पढ़े
सीवान में 40 डिग्री पहुंचा पारा, 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही गर्म हवा
बेटी के घर आई महिला की हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सीवान में सिसवन को बाढ़ से बचाने के लिए बनेंगे दो एंटी फ्लड स्लूइस गेट
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाई गई संविधान लेखक बाबा साहब डॉ• भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती