ऐप पर पढ़ें
5G फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। किफायती फोन बनाने वाली कंपनी लावा नया 5G फोन ला रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लावा कथित तौर पर Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इससे पहले इस साल फरवरी में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानकारी मिली थी। यह पिछले महीने गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दिया था। अब, अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। अग्नि 2 5G के पिछले साल के अग्नि 5G के अपग्रेड के रूप में आने की उम्मीद है।+
Lava Agni 2 5G की लॉन्च और प्राइस डिटेल
एक ट्विटर यूजर के मुताबिक, Lava Agni 2 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसे मई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है, अगर यह वास्तव में सच साबित होता है, तो इस प्राइस सेगमेंट में 120 हर्ट्ज एमोलेड स्क्रीन वाला फोन एक अच्छा डील हो सकती है।
लेटेस्ट जानकारी पिछली रिपोर्ट के विपरीत भी है जिसमें कहा गया है कि अग्नि 2 5G फोन 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
पहली बार ₹14000 में मिल रहा सबसे नया OnePlus 11R, एमआरपी से पूरे 26 हजार सस्ता
ट्विटर यूजर का ट्वीट
पूरे 12,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का ये पॉपुलर 5G फोन, नया मॉडल आते ही गिरे दाम
Lava Agni 2 5G में क्या होगा खास
नई जानकारी के अलावा, गीकबेंच के अनुसार लावा अग्नि 2 5G कथित तौर पर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से लैस होगा। यह 8GB रैम पैक करेगा और हम लॉन्च के समय अधिक ऑप्शन की भी उम्मीद कर सकते हैं। डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा। अपकमिंग फोन को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। फोटोग्राफी के लिए, Lava Agni 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जिसमें 50 मेगापिक्सेल ओएआईएस इनेबल प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर शामिल है।